Advertisment

Kanpur Hair Transplant Case: दांतों की डॉक्टर ने 40 हजार में किए थे हेयर ट्रांसप्लांट, ये काम करने का किया था दावा

Uttar Pradesh Kanpur Engineer Hair Transplant Death Case Update; कानपुर के कल्याणपुर के केशवपुरम की क्लीनिक में डॉ. अनुष्का तिवारी ने घने बाल करने का दावा कर 40 हजार रुपये में हेयर ट्रांसप्लांट किया था।

author-image
anurag dubey
Kanpur Hair Transplant Case: दांतों की डॉक्टर ने 40 हजार में किए थे हेयर ट्रांसप्लांट, ये काम करने का किया था दावा

हाइलाइट्स

  • विनीत दुबे की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
  • मयंक से 40 हजार रुपये मंगवाए थे ऑनलाइन
  • कन्नौज-उन्नाव के युवकों ने भी की शिकायत
Advertisment

Kanpur Hair Transplant Case: कानपुर के कल्याणपुर के केशवपुरम की क्लीनिक में डॉ. अनुष्का तिवारी ने घने बाल करने का दावा कर 40 हजार रुपये में हेयर ट्रांसप्लांट किया था। यह जानकारी रावतपुर पुलिस को दोनों मृतक इंजीनियर के परिजनों से मिली है। अब पुलिस उनसे और तथ्य हासिल कर रही है। 

गुरुवार को कन्नौज और उन्नाव के दो युवकों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है। प्रारंभिक जांच में डॉक्टर के पास सिर्फ बीडीएस की डिग्री होने की जानकारी मिली है। डीसीपी पश्चिम के मुताबिक इस डिग्री से हेयर ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता है। 

विनीत दुबे की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे और फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक कटियार की मौत हो गई थी। विनीत दुबे की पत्नी जया ने रावतपुर थाने में डॉ. अनुष्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक लाखों रुपये कीमत का ट्रांसप्लांट कुछ हजार रुपयों में किया गया। पति से इलाज से पहले ही नकद राशि ले ली गई थी। 

Advertisment

मयंक से 40 हजार रुपये मंगवाए थे ऑनलाइन

दूसरे मृतक मयंक के परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने मयंक से 40 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाए थे। उसे काफी जटिल प्रक्रिया बताकर पांच घंटे तक सर्जरी की गई। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच में आरोपी महिला डॉक्टर के फरीदाबाद के कॉलेज से बीडीएस की डिग्री हासिल करने की जानकारी हुई है। इस डिग्री के आधार पर हेयर ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता है। डॉक्टर के घर पर ताला लगा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। 

कन्नौज-उन्नाव के युवकों ने भी की शिकायत 

केशवपुरम की क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने वालों की संख्या और होने की संभावना है। कन्नौज निवासी जीत कुमार कटियार ने बताया कि वह अक्तूबर 2024 में मयंक कटियार के साथ डॉ. अनुष्का के क्लीनिक आए थे। उन्होंने वहां कुछ दिन अपना इलाज कराया। उनके माथे पर पहले संक्रमण हुआ और फिर सूजन आ गई थी।

शिकायत करने पर क्लीनिक के स्टाफ ने इसे मामूली समस्या बता जल्दी ठीक होने की बात कह कर टरका दिया था। हालांकि समस्या ठीक नहीं हुई।  संक्रमण की वजह से चेहरे को काफी नुकसान उठाना पड़ा। उन्नाव के अचलगंज निवासी राजेंद्र पाठक ने बताया कि विज्ञापन देखकर हेयर ट्रांस प्लांट क्लीनिक की जानकारी हुई थी

Advertisment

डॉक्टर ने उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट का पूरा पैकेज बताया

अगस्त 2024 में वह दोस्त विक्रम को लेकर क्लीनिक आए थे। डॉक्टर ने उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट का पूरा पैकेज बताया। विक्रम का इलाज शुरू हुआ। 15 दिन के इलाज के बाद अचानक उसके सिर में संक्रमण शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरे चेहरे पर संक्रमण फैल गया। विक्रम अब तक बिस्तर पर है।

हमारे पेज को फॉलो करें…

हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

UP Weather: 20 जिलों में पारा 40 डिग्री पार, प्रयागराज में रेड सिग्नल पर लगे टेंट, बरेली में SP ने बांटा ORS

उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। दोपहर की तपती धूप ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं, जबकि छांव और ठंडे पेय की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। राहगीर गन्ने का रस, बेल शरबत और शिकंजी पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
kanpur news Kanpur Engineer Death Hair Transplant Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें