Advertisment

Kanpur Fraud Bride: दो बैंक मैनेजर और दो सब-इंस्पेक्टर से शादी, ठगे करोड़ों, 10 खातों में 8 करोड़ के ट्रांजेक्शन

Kanpur Fraud Bride: कानपुर की कुख्यात लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी को पुलिस ने करोड़ों की ठगी और फर्जी शादी रैकेट में गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Shaurya Verma
UP PPS Transfer 2025: यूपी पुलिस विभाग में 3 PPS अधिकारियों की ट्रांसफर, देखें लिस्ट

हाइलाइट्स

  • कानपुर की लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी गिरफ्तार
  • शादी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का खुलासा
  • 10 खातों में 8 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन मिले
Advertisment

रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव 

Kanpur Fraud Bride: कानपुर की लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी के बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश हो गया है। शादी और प्रेमजाल के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली 30 वर्षीय दिव्यांशी को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी ने दो बैंक मैनेजर, दो सब-इंस्पेक्टर समेत 12 से अधिक लोगों को टारगेट बनाकर उनसे भारी रकम ऐंठी थी। पुलिस ने उसके विभिन्न बैंक खातों में 8 करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन का खुलासा किया है।

कानपुर लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी का ठगी का पूरा खेल

दिव्यांशी की तकनीक बेहद संगठित और शातिर थी। वह किसी भी व्यक्ति को शादी या प्रेम संबंध का झांसा देती, शारीरिक संबंध बनाती और फिर झूठा रेप केस, छेड़खानी, या दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाकर मोटी राशि वसूलती थी। रकम मिलने के बाद कोर्ट में बयान बदलकर केस वापस ले लेती थी।

सब-इंस्पेक्टर आदित्य से चौथी शादी और स्कॉर्पियो समेत लाखों की ठगी

17 फरवरी 2024 को बुलंदशहर निवासी सब-इंस्पेक्टर आदित्य कुमार लोचव (2019 बैच) से दिव्यांशी की चौथी शादी हुई।

Advertisment

शादी में दहेज के नाम पर—

स्कॉर्पियो गाड़ी

लाखों के जेवर

भव्य शादी का लालच देकर आदित्य और उनके परिवार को ठगा गया।

शादी के कुछ महीनों बाद आदित्य को दिव्यांशी के व्यवहार पर संदेह हुआ। वह—

ससुराल में कम रुकती,

फोन से सभी UPI ऐप्स डिलीट कर देती,

पति के ड्यूटी पर रहने के दौरान लगातार पैसे मांगती रहती थी। जब आदित्य ने उसके फोन की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखी तो 10 से अधिक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन देखकर सन्न रह गए। पूछताछ पर दिव्यांशी झगड़कर मायके चली गई और हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ड्रामा

25 नवंबर 2025 को दिव्यांशी पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची और पति आदित्य पर 14.50 लाख रुपये हड़पने तथा अन्य महिलाओं से संबंध रखने का आरोप लगाया।

Advertisment

लेकिन सब-इंस्पेक्टर आदित्य ने—
सैकड़ों सबूत
बैंक ट्रांजेक्शन
कॉल रिकॉर्डिंग
चैट्स
पेश किए जिससे उसका पूरा ठगी नेटवर्क उजागर होने लगा।

लगातार मानसिक और कानूनी दबाव से तंग आकर आदित्य दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं।

 पुलिस अधिकारियों के खातों में करोड़ों का लेन-देन

जांच में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि दिव्यांशी के खातों से मेरठ जोन के कई पुलिस अधिकारियों —

Advertisment

सब-इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर

CO स्तर तक —के खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस को शक है कि दिव्यांशी की ठगी गैंग में कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे, जो उसकी गिरफ्तारी के बाद भी समझौते का दबाव बना रहे थे।

लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने सोमवार रात दिव्यांशी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

उस पर लगे आरोप:

धोखाधड़ी

ब्लैकमेलिंग

आपराधिक षड्यंत्र

वित्तीय ठगी

धमकी आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंगलवार को पुलिस एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है।

प्रशान्त किशोर PC करेंगे: जयपुर का स्थापना दिवस,MP में निर्मला सप्रे मामले में सुनवाई,CG में 1 दिन का विधानसभा सत्र 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज सुबह 11:30 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, जिस पर पूरे राजनीतिक हलकों की नजर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि वे आगामी चुनावों, राजनीतिक माहौल और अपनी रणनीति से जुड़े कुछ बड़े संकेत दे सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

kanpur police investigation Kanpur Fraud Bride: कानपुर लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी ठगी ठगी रैकेट बैंक मैनेजर ठगे UP Police Fraud Case Divyanshi Chaudhary scam Kanpur scam news Fraud bride arrested Kanpur Multiple marriage scam India Uttar Pradesh fraud case Divyanshi Chaudhary arrest Marriage fraud racket UP Multi-crore scam Kanpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें