Advertisment

Kanpur Fake Postmortem:  साहब जिंदा हूं मैं” मेरा पोस्टमार्टम मत करो, 'मृत' घोषित युवक थाने पहुंचा, बोला- मैं जिंदा हूं

Kanpur Fake Postmortem: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा 'मृत' घोषित एक युवक अचानक

author-image
anurag dubey
Kanpur Fake Postmortem:  साहब जिंदा हूं मैं” मेरा पोस्टमार्टम मत करो, 'मृत' घोषित युवक थाने पहुंचा, बोला- मैं जिंदा हूं

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव कानपुर

हाइलाइट्स

  • पुलिस और परिजनों को हैरत में डाल दिया
  • भीतरगांव कस्बे में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है युवक
  • पुलिस लावारिस शव की दोबारा शिनाख्त करने में जुटी
Advertisment

Kanpur Fake Postmortem: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा 'मृत' घोषित एक युवक अचानक थाने पहुंच गया और बोला, "साहब, मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमॉर्टम रुकवाइए।" इस घटना ने पुलिस और परिजनों को हैरत में डाल दिया। अब पुलिस लावारिस शव की दोबारा शिनाख्त करने में जुटी है।

पुलिस ने पंचनामें के लिए शव के भेजा था लिए कानपुर

घटना गुरुवार दोपहर घाटमपुर के मुख्य चौराहे की है, जहां सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने स्थानीय वॉट्सएप ग्रुपों में उसकी तस्वीर साझा की। देर शाम ईदुरुख गांव की सुमन नामक महिला ने शव को अपने भाई अजय शंखवार के रूप में पहचाना। सुमन ने बताया कि शव का चेहरा उनके भाई से मिलता-जुलता था और उसने लाल शर्ट व काली पैंट पहनी थी, जो अजय के कपड़ों से मेल खाती थी। इसके आधार पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कानपुर भेज दिया।

बहन ने लावारिस शव को उसका शव समझ लिया

शुक्रवार को अजय शंखवार स्वयं घाटमपुर थाने पहुंचा और अपनी जीवित होने की जानकारी दी। अजय ने बताया कि वह भीतरगांव कस्बे में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है और उसके पास फोन नहीं है। वह हफ्ते में एक-दो बार दूसरों के फोन से घरवालों से बात करता है। शुक्रवार को जब पुलिस भट्ठे पर उसकी तलाश में पहुंची, तो उसे मामले की गंभीरता का पता चला। पुलिस ने बताया कि उसकी बहन ने लावारिस शव को उसका शव समझ लिया था, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kailash Mansarovar Yatra: जाना चाहते हैं कैलाश मानसरोवर, ये राज्य दे रहा घूमने के लिए 1 लाख, देखें डीटेल्स

अजय के थाने पहुंचने पर पुलिस ने तत्काल पोस्टमॉर्टम रोक दिया। घाटमपुर के एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त में गलती हुई थी। अब पुलिस दोबारा शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। अजय के जिंदा होने की खबर सुनकर उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि लावारिस शव की वास्तविक पहचान हो सके।

UP Power Bill Hike: यूपी में इस दिन से बढ़ेंगे बिजली के दाम, 30 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव, विज्ञापन जारी

Advertisment

त्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग प्रस्तावित 30 प्रतिशत बिजली दरों में वृद्धि पर 7 से 17 जुलाई तक सुनवाई करेगा। यह प्रस्ताव बिजली कंपनियों द्वारा 19,600 करोड़ रुपये का घाटा दिखाते हुए संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) प्रस्तुत करने के बाद आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें