Advertisment

Kanpur Engineer Death: हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की संदिग्ध मौत, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR

Uttar Pradesh Kanpur Engineer Hair Transplant Death Case;  कानपुर के पनकी पावर हाउस में कार्यरत एक इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

author-image
anurag dubey
Kanpur Engineer Death: हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की संदिग्ध मौत, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR

हाइलाइट्स

  • हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की संदिग्ध मौत
  • शिकायत के बावजूद 54 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
  • क्लीनिक और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Advertisment

Kanpur Engineer Death: कानपुर के पनकी पावर हाउस में कार्यरत एक इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 14 मार्च की है, जब इंजीनियर पनकी ऑफिशल कॉलोनी स्थित एक निजी क्लीनिक में बाल प्रतिरोपण (हेयर ट्रांसप्लांट) के लिए गए थे। आरोप है कि प्रक्रिया के दौरान डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उनके चेहरे पर सूजन आ गई और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

शिकायत के बावजूद 54 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

गंभीर हालत में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने इस घटना को चिकित्सकीय लापरवाही का मामला बताते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, शिकायत के बावजूद 54 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, परिजनों के लगातार प्रयासों के बाद रावतपुर थाने में क्लीनिक और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Meerut Saurabh Murder Case: मुस्कान-साहिल की साजिश की 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल, जानिए कत्ल की कहानी

Advertisment

क्लीनिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक पांडे ने बताया, "मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"यह घटना शहर में चिकित्सकीय सुविधाओं की गुणवत्ता और निजी क्लीनिकों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रही है।

परिजनों ने मांग की है कि दोषी डॉक्टर और क्लीनिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द ही तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है।

UP Nepal Border Bulldozer Action: अवैध धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार का एक्शन, 350 से अधिक निर्माणों पर गिरी गाज

Advertisment

बहराइच जिले में 10-11 मई को 13 मदरसे, 8 मस्जिदें, 2 मजार और एक ईदगाह को चिह्नित किया गया। इनमें से 11 निर्माणों को हटाया गया, जबकि 5 को सील किया गया। नेपाल बॉर्डर से लगे इलाके में कुल 171 अवैध धार्मिक निर्माण हटाए जा चुके हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

hair growth oil hair transplant How to grow hair side effects of hair transplant where to get hair transplant how is hair transplant done hair transplant in Kanpur hair growth medicine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें