/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-38.webp)
(रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव- कानपुर)
हाइलाइट्स
- कानपुर के उर्सला अस्पताल में डीएम ने मारा छापा
- मौके पर डॉक्टर मिले नदारद
- डीएम का आदेश, तुरंत मरीजों को कराएं बुनियादी सुविधा
Kanpur News: कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के औचक निरीक्षण का ऐसा असर हुआ कि उर्सला जिला अस्पताल में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की पड़ताल करते हुए डीएम साहब ने जब अस्पताल का जायजा लिया, तो प्रशासन में हलचल मच गई। स्थिति संभालने के लिए अस्पताल के डायरेक्टर साहब खुद ही स्टेथोस्कोप (आला) पहनकर मरीजों की जांच करने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में उन्हें डॉक्टर की भूमिका निभाते देखा जा सकता है।
जमीन पर बैठे मिले मरीज
यह घटना अस्पताल की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करती है। आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारी फाइलों तक सीमित रहते हैं, लेकिन निरीक्षण के दबाव में उन्हें ज़मीनी हकीकत से रूबरू होना पड़ा। यह दर्शाता है कि अगर अधिकारी नियमित रूप से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें, तो व्यवस्थाएं स्वतः ही बेहतर हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे प्रशासन की सख्ती का सकारात्मक परिणाम मान रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP Samvida Shikshamitra: यूपी के शिक्षामित्रों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब संविदा होगी समाप्त, आदेश जारी
अस्पताल में बेड की कमी
छापे के दौरान डीएम ने पाया कि अस्पताल में बेड की कमी है और कई मरीजों को फर्श पर बैठकर इलाज कराना पड़ रहा है। इसके अलावा, अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। डीएम ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
डीएम का आदेश, तुरंत मरीजों को कराएं बुनियादी सुविधा
डीएम ने कहा, "अस्पताल प्रशासन को तुरंत अतिरिक्त बेड और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। साथ ही, डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। अगर ऐसी लापरवाही दोबारा देखी गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है और सुधारात्मक कदम उठाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह घटना एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल स्थिति को उजागर करती है। डीएम की इस कार्रवाई से उम्मीद जगी है कि अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगा।
UP Sanvida Shikshamitra: यूपी के शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री ने जारी किया आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/हुक्का-बार-मामले-में-बड़ा-अपडेट-4-750x466.webp)
UP Sanvida Shikshamitra: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने संविदा शिक्षामित्रों को लेकर विधानसभा के पटल पर कहा कि फिलहाल शिक्षामित्रों का मानदेन नहीं बढ़ाया जाएगा। मगर इन सबके इतर शिक्षामित्रों के लिए एक अच्छी बात है कि अगले शिक्षा सत्र में हर शिक्षामित्र को उसकी मर्जी का तबादला मिल सकेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें