Advertisment

कानपुर डीएम ने चुन्नीगंज में किया औचक निरीक्षण: उप शिक्षा निदेशक समेत 14 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

कानपुर के डीएम ने चुन्नीगंज के डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। साथ ही 14 एब्सेंट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Kanpur DM Jitendra Pratap Singh

Kanpur News: कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार की सुबह चुन्नीगंज में डीआईओएस ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। सुबह-सुबह ऑफिस में डीएम को देखते ही कर्मचारियों और अधिकारियों के होश उड़ गए। डीएम ने अटेंडेंस चेक की तो उप शिक्षा निदेशक राजीव राणा खुद एब्सेंट मिले। जब उनसे एब्सेंट होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने डीएम को ट्रेनिंग में जाने का बहाना बताया। इसके बाद डीएम ने वहां से भी उनकी खबर ली, तो उप शिक्षा उप निदेशक वहां भी नहीं पहुंचे थे।

Advertisment

14 कर्मचारी उपस्थित, होगी कार्रवाई 

कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को चुन्नीगंज में डीआईओएस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और 14 अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीएम जितेंद्र ने ये भी कहा कि होली की छुट्टियों का खुमार अभी उतरा नहीं है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी की थी जांच

इससे पहले डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की थी। उन्होंने बताया कि कई डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। 

Advertisment

बागपत और देवरिया के भी डीएम रह चुके हैं जितेंद्र प्रताप सिंह 

बता दें, जितेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में कानपुर के डीएम हैं। वह आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले देवरिया और बागपत में भी डीएम के पद पर तैनात रह चुके हैं। उन्हें अपने काम के लिए जाना जाता है और वह अक्सर औचक निरीक्षण करते रहते हैं।

Agra Fake Ghee Racket: आगरा में चर्बी से बन रहा था देसी घी, पुलिस ने छापेमारी में बरामद किए करीब 40 टीन

fake ghee racket agra

Fake Ghee Racket Agra: आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चर्बी से देसी घी बनाने का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, मामला आगरा के एत्मादपुर मोहल्ले का है। यहां तीन घरों में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा था। साथ ही पशुओं की चर्बी से देसी घी बनाया जा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
Kanpur DM Jitendra pratap singh Kanpur DM Jitendra Pratap Singh Surprise Inspection Chunniganj Kanpur DM Surprise Inspection Chunniganj DIOS Office
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें