Advertisment

Kanpur Dehat Murder: बेटे के नाम कराई ₹40 लाख की चार बीमा पॉलिसी, फिर खुद ही प्रेमी संग रच दी हत्या की साजिश

Kanpur Dehat Murder: कानपुर देहात में मां ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी। हत्या से पहले मां ने बेटे के नाम ₹40-40 लाख की चार बीमा पॉलिसियां कराई थीं ताकि मौत के बाद रकम पर कब्जा किया जा सके।

author-image
Shaurya Verma
Kanpur Dehat Murder: बेटे के नाम कराई ₹40 लाख की चार बीमा पॉलिसी, फिर खुद ही प्रेमी संग रच दी हत्या की साजिश


हाइलाइट्स

  • ₹40 लाख बीमा के लालच में मां ने बेटे की कराई हत्या
  • प्रेमी संग मिलकर मां ने रची बेटे की मौत की साजिश
  • पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, मां अब भी फरार
Advertisment

Kanpur Dehat Murder: कानपुर देहात (Kanpur Dehat News) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। यहां एक मां ने अपने प्रेमी (Mother Lover Murder Case) और उसके भाई के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या (Son Murder Case) करा दी। वजह जानकर हर कोई दंग रह गया — मां ने बेटे के नाम पर ₹40-40 लाख की चार बीमा पॉलिसियां (Insurance Policy Murder Case) कराई थीं, ताकि हत्या के बाद रकम आपस में बांटी जा सके।

मां ने प्रेमी संग रच दी बेटे की हत्या की साजिश 

publive-image

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप (23) आंध्र प्रदेश में नौकरी करता था और दिवाली मनाने के लिए अपने गांव लौटा था। उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। इस बीच प्रदीप की मां ममता का गांव के ही युवक मयंक से प्रेम संबंध (Love Affair Case) हो गया। जब बेटे को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया। इससे नाराज मां और उसके प्रेमी ने बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

बीमा पॉलिसी के लालच में रची गई हत्या 

[caption id="" align="alignnone" width="1080"]publive-image मृत बेटा प्रदीप[/caption]

Advertisment

आरोपियों ने वर्ष 2023 में प्रदीप के नाम चार बीमा पॉलिसियां (Pradeep Insurance Policy) कराईं, जिनमें मां ममता को नॉमिनी बनाया गया था। मयंक और उसका भाई ऋषि पॉलिसी की किस्तें भर रहे थे। दोनों ने योजना बनाई कि प्रदीप को ऐसे मारा जाए कि यह सड़क हादसा (Accident Murder Case) लगे, जिससे बीमा क्लेम (Insurance Claim) भी मिल सके।

हथौड़ी से सिर कुचलकर हत्या, फिर शव हाईवे पर फेंका 

[caption id="" align="alignnone" width="1055"]publive-image मृत बेटे प्रदीप की मां आरोपी ममता[/caption]

26 अक्तूबर की शाम सात बजे आरोपी मयंक और ऋषि ने प्रदीप को खाना खिलाने के बहाने (Murder by Lover) होटल चलने के लिए बुलाया। रास्ते में कार में बैठते ही मयंक ने हथौड़ी से प्रदीप के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद शव को कानपुर-इटावा हाईवे (Kanpur Itawa Highway Murder) किनारे फेंक दिया गया ताकि मामला सड़क दुर्घटना जैसा लगे।

Advertisment

पुलिस की तफ्तीश ने किया भंडाफोड़

27 अक्तूबर की सुबह प्रदीप का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक के बाबा जगदीश नारायण ने गांव के मयंक और ऋषि पर हत्या का आरोप लगाया।
एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय (SP Shraddha Pandey) के निर्देश पर बरौर थाना पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम (Kanpur Dehat Police Action) ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने दोनों को ट्रेस किया और पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया।

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी 

publive-image

मंगलवार रात बरौर थानाध्यक्ष अमिता वर्मा (Amita Verma Encounter News) ने टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी ऋषि कटियार को पकड़ा। पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter UP) में ऋषि के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह जिले का पहला मामला था जब किसी महिला अधिकारी ने एनकाउंटर ऑपरेशन का नेतृत्व (Female Officer Encounter Lead) किया। बाद में मयंक को भी रायरामापुर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

मां की तलाश जारी

पुलिस ने खुलासा किया कि मां ममता बेटे की हर गतिविधि की जानकारी अपने प्रेमी मयंक को देती थी। प्रदीप कब, कहां जा रहा है — सब कुछ वह अपडेट करती थी। पुलिस के मुताबिक, ममता ही इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड (Mastermind Mother Murder Case) है और फिलहाल फरार है।

Advertisment

हादसा दिखाकर बीमा क्लेम की थी साजिश

एएसपी राजेश पांडेय (ASP Rajesh Pandey Statement) ने बताया कि हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश इसलिए की गई क्योंकि दुर्घटना में बीमा क्लेम ज्यादा मिलता है। आरोपियों ने स्वीकार किया कि प्रदीप की मौत के बाद वे बीमा की रकम हासिल करना चाहते थे।

UP IAS Transfer: यूपी में विशेष सिफारिश के बाद नया ट्रांसफर आदेश जारी, एक IAS अफसर का ज्वाइनिंग के 12 घण्टे बाद तबादला

UP IAS Transfer 2025 Update Officefr joining Uttar Pradesh hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की नाक के नीचे सिफारिशों के दम पर हो रहें हैं तबादले। ताजा मामला सामने आया है जहां आश्चर्यजनक रूप से एक अफसर का ट्रांसफर सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही हो गया। प्रशासन की तरफ से इस ट्रांसफर आदेश के बाद ब्यूरोक्रेसी (UP Bureaucracy) में चर्चा का माहौल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

kanpur police news up encounter news UP Crime News 2025 Amita Verma Encounter Insurance Policy Murder Kanpur Dehat Murder: Mother Lover Murder Case Pradeep Murder Case Son Murder by Mother UP Murder News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें