Advertisment

Kanpur Constable Rape: कानपुर में सिस्टम शर्मसार, पुलिसकर्मी पर बलात्कार और सांप से कटवाने के गंभीर आरोप,पीड़िता ICU में

Uttar Pradesh (UP) Kanpur Constable Rape Case पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने और बाद में उसे सांप से कटवाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया

author-image
Bansal news
Kanpur Constable Rape: कानपुर में सिस्टम शर्मसार, पुलिसकर्मी पर बलात्कार और सांप से कटवाने के गंभीर आरोप,पीड़िता ICU में

रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर 

हाइलाइट्स 

  • शादी के बहाने बलात्कार और गर्भपात
  •  सांप से कटवाया और सुई चुभोई
  • गर्भपात के बाद अत्यधिक रक्तस्राव
Advertisment

Kanpur Constable Rape: एक पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने और बाद में उसे सांप से कटवाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने सपेरों की मदद से उसे सांप से कटवा दिया और पैरों में सुई चुभो दी। इस हमले के बाद उसे चार दिन तक ICU में रहना पड़ा।

शादी के बहाने बलात्कार और गर्भपात

पीड़िता के अनुसार, सितंबर 2020 में जब वह शौच के लिए गई थी, तब आरोपी अनुज कुमार (कानपुर निवासी और अयोध्या में तैनात सिपाही) ने उसे जबरन एक घर में ले जाकर बलात्कार किया। अनुज ने उसे शादी का झांसा देकर चुप रहने को कहा। डर के कारण पीड़िता ने किसी को बताया नहीं, लेकिन वह गर्भवती हो गई। 6 नवंबर 2023 को अनुज ने उसे अपने दोस्त सूरज (शीतलपुर निवासी) के घर छोड़ दिया, जहाँ 8 नवंबर को गर्भपात कराया गया। गर्भपात के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने पर पीड़िता ने अपनी माँ को सारी घटना बताई।

दबाव में शादी और फिर धोखा

जब अनुज की पुलिस में नौकरी लगी, तो उसने शादी से मना कर दिया। हालांकि, सामाजिक दबाव के कारण जंगलेश्वर मंदिर (नगेलिनपुर) में एक लिखित समझौते के साथ शादी हुई। लेकिन अनुज ने पीड़िता को अपनी बहन के घर फतेहपुर छोड़ दिया और 9 जनवरी 2023 से 23 मई 2023 तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UPSSSC: लखनऊ में UPSSSC ऑफिस पर छात्रों का भयंकर प्रदर्शन, अनुदेशक भर्ती का परिणाम नहीं घोषित, छात्र उठा रहे हैं ये सवाल

 सांप से कटवाया और सुई चुभोई

जब पीड़िता ने सामाजिक रूप से शादी करने का दबाव बनाया, तो 19 फरवरी 2025 को अनुज ने उसे अपने घर बुलाया, संबंध बनाए और फिर दो सपेरों को बुलाकर उसके पैरों पर सांप से कटवा दिया। इसके अलावा, उसके पैरों में सुई भी चुभो दी गई। इस हमले के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई और उसे 4 दिन ICU में रहना पड़ा। अभी भी उसके पैरों में इन्फेक्शन है, और वह ठीक से चल भी नहीं पा रही है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी सिपाही पर होगी कार्रवाई

पीड़िता ने रेउना थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, DCP साउथ कार्यालय पहुँचने पर ADCP महेश कुमार ने आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी अनुज कुमार फिलहाल अयोध्या में तैनात है। पुलिस उसके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर अयोध्या पुलिस को भेजेगीADCP महेश कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Varanasi News: गंगा किनारे हो रहा अवैध निर्माण, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वाराणसी विकास प्राधिकरण की लापरवाही जारी

VDA

काशी जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले शहर को सुनियोजित तरीके से विकसित करने की जिम्मेदारी वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) को दी गई है। हालांकि, गंगा नदी के किनारे 200 मीटर के दायरे में निर्माण को अवैध माना जाता है, लेकिन विकास प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में की जा रही अनदेखी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद गंगा के किनारे अवैध निर्माण की प्रक्रिया को रोकने में प्राधिकरण नाकाम रहा है पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें