Advertisment

Kanpur DM Vs CMO Controversy: कानपुर डीएम- सीएमओ विवाद में कूदे‌ BJP विधायक, कुछ ने CMO को बताया भ्रष्ट कुछ बोले ईमानदार

UP Kanpur DM Vs CMO Controversy: कानपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच छिड़ी जंग अब सियासी रंग ले चुकी है। एक वायरल ऑडियो ने आग में घी डाल दिया, जिसमें सीएमओ कथित तौर पर डीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दिए।

author-image
anurag dubey
Kanpur DM Vs CMO Controversy: कानपुर डीएम- सीएमओ विवाद में कूदे‌ BJP विधायक, कुछ ने CMO को बताया भ्रष्ट कुछ बोले ईमानदार


रिपोर्ट-अनुराग श्रीवास्तव कानपुर 

हाइलाइट्स 

  • डीएम- सीएमओ विवाद में कूदे‌ BJP विधायक
  • सीएमओ पर भ्रष्टाचार का इल्ज़ाम, बिठूर विधायक ने लिखा CM को पत्र
  • विधायक महेश त्रिवेदी भी विरोध में, शासन में मची हलचल
Advertisment

UP Kanpur DM Vs CMO Controversy: कानपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच छिड़ी जंग अब सियासी रंग ले चुकी है। एक वायरल ऑडियो ने आग में घी डाल दिया, जिसमें सीएमओ कथित तौर पर डीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दिए। इस विवाद ने भाजपा विधायकों को दो खेमों में बांट दिया है। जहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और दो विधायक सीएमओ नेमी के पक्ष में डटे हैं, वहीं दो कद्दावर विधायक सीएमओ को भ्रष्ट बताकर उनके खिलाफ मुख्यमंत्री तक शिकायत लेकर पहुंच गए।

सीएमओ पर भ्रष्टाचार का इल्ज़ाम, बिठूर विधायक ने लिखा CM को पत्र

 बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीएमओ हरिदत्त नेमी पर गंभीर आरोप जड़े। उन्होंने दावा किया कि सीएमओ के संरक्षण में सैकड़ों प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से चल रहे हैं, जो मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। सांगा ने सीएमओ को "निरंकुश अधिकारी" करार देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों की बदहाली के लिए भी वे जिम्मेदार हैं। विधायक ने मांग की कि सीएमओ की जांच हो और दोषी पाए जाने पर उनका तबादला किया जाए।

विधायक महेश त्रिवेदी भी विरोध में, शासन में मची हलचल

भाजपा से किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी भी सीएमओ के खिलाफ खुलकर सामने आए। उन्होंने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीएमओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए। इस दोहरे हमले से न सिर्फ भाजपा में हलचल मची है, बल्कि शासन के गलियारों में भी खलबली मच गई।

Advertisment

 विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत दो विधायक सीएमओ के साथ

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक अरुण पाठक और सुरेंद्र मैथानी ने सीएमओ का बचाव किया। तीनों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र लिखकर हरिदत्त नेमी को कानपुर में ही बनाए रखने की पैरवी की। महाना ने बताया कि सीएमओ ने 11 जून को उनसे मुलाकात कर तबादले की बात कही थी। अरुण पाठक ने मीडिया को बताया कि  "सीएमओ ने जनता के हित में काम किया है। अगर डीएम को कोई कमी नजर आई, तो शासन फैसला लेगा।"

कॉमेडियन भी कूदा मैदान में, डीएम को बताया 'सुपरहिट'

इस बीच, कॉमेडियन अन्नु अवस्थी ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। उन्होंने डीएम को "बेहद अच्छा अधिकारी" बताते हुए कहा कि वे दस साल पुरानी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। अन्नु ने मुख्यमंत्री से अपील की कि डीएम को खुलकर काम करने दिया जाए।

सियासत गर्म, BJP असमंजस में

सीएमओ के समर्थन और विरोध में विधायकों का पत्राचार न सिर्फ पार्टी को असहज कर रहा है, बल्कि कानपुर की सियासत को भी गरमा रहा है। डीएम-सीएमओ की इस जंग में विधायकों के कूदने से मामला अब शासन तक पहुंच गया है। सवाल यह है कि इस सियासी ड्रामे का अंजाम क्या होगा? क्या सीएमओ का तबादला होगा, या डीएम की शिकायत पर कार्रवाई? शासन का फैसला अब सबकी नजरों पर है।

Advertisment

UP EV Park Kanpur Plan : उप्र में कानपुर को ईवी कारों का हब बनाने की तैयारी, यहां बनेगा पार्क, होगा ये फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) (UP EV Park Kanpur Plan) विनिर्माण का प्रमुख केंद्र बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) भीमसेन के पास 500 एकड़ में अत्याधुनिक ईवी (UP EV Park Kanpur Plan) पार्क विकसित करेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Kanpur DM Vs CMO Kanpur Politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें