/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/हुक्का-17.webp)
(रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव- कानपुर)
हाइलाइट्स
- ऑनलाइन ठगी से परेशान होकर B.Tech स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- सुसाइड से पहले ट्रांसफर किए 28 हजार
- ठगों से परेशान होकर छात्र ने घर की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी।
Kanpur News: अगर आप ऑनलाइन गेमिंग के शौखिन है तो आप सावधान हो जाइए,कानपुर से ये खबर आपको कहीं न कहीं सतर्क करती खबर है जहां इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर मे कानपुर में एक बीटेक स्टूडेंट ने ऑनलाइन साइबर ठगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
टास्क से नाम पर रुपए की डिमांड
मीडिया से बात करते हुए मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि आरोपी उससे टास्क से नाम पर रुपए की डिमांड कर रहे थे। आरोपी छात्र से कहते थे-'तुम टास्क पूरा नहीं पा रहे, घर आकर पैसे लूंगा'। ये सुनकर वो डर गया। जिसके बाद उसने अपने अकाउंट की कुल रकम 28 हजार रुपए ठगों को ट्रांसफर कर दी। इतने पर भी ठगों को सब्र नही हुआ तो आरोपी लगातार उसे और पैसों की डिमांड करते हुए ब्लैकमेल कर रहे थे।
परिजनों के अनुसार ठगों से परेशान होकर छात्र ने घर की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुटी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
संतोष कुमार सागर मलेरिया विभाग में कर्मचारी
जानकारी के अनुसार कानपुर के विजय नगर इलाके में रहने वाले संतोष कुमार सागर मलेरिया विभाग में कर्मचारी हैं। संतोष ने बताया-उनका 20 साल का छोटा बेटा तनय सागर एक्सिस कॉलेज से वर्तमान समय मे बायोटेक ब्रांच से बीटेक कर रहा था। बेटा आठ दिन से बेहद तनाव में था। उसकी मौत के बाद मोबाइल और लैपटॉप की जांच की गयी तब पता चला कि ऑनलाइन कमाई के चक्कर में वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया था, ऑनलाइन कमाई तो नहीं हुई, लेकिन टास्क पूरा नहीं होने पर उसके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज लाद दिया गया।
कर्ज लेकर कई बार में साइबर ठगों को 28 हजार रुपए भी ट्रांसफर
साइबर ठग उसे ब्लैकमेल करने लगे। उसने अपने पास से जमा और दोस्तों से कर्ज लेकर कई बार में साइबर ठगों को 28 हजार रुपए भी ट्रांसफर किया। लेकिन ठगों की छात्रा से डिमांड खत्म नहीं हुई। उसे और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे। धमकी दी थी कि रुपए नहीं दिया तो तुम्हारे घर पर वसूली करने आएंगे। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बदनामी कर देंगे। इससे आजिज होकर छात्र ने देर रात घर की कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
साइबर ठगों पर एक्शन जरूरी
वहीं बेटे की मौत के बाद से पिता संतोष कुमार सागर के साथ ही मां रानी और भाई आर्यन और दादी का रो-रो कर बुरा हाल है। होनहार बेटे को खोने के बाद मृतक छात्र के पिता ने साइबर ठगों के खिलाफ में काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है । इसके साथ ही पिता ने कहा कि आगे कोई और बेटा इस तरीके साइबर ठग की जद में आकर परेशान होकर फांसी ना लगा ले इसके लिए कार्रवाई बहुत जरूरी है।
Yogi Cabinet Decisions: योगी कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर मुहर, यूपी के इन कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-27T145324.831-750x472.webp)
Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिनमें करोड़ों रुपये के अनुपयोगी स्टांप को नष्ट करने और यमुना एक्सप्रेस-वे पर मुआवजा राशि बढ़ाने जैसे प्रमुख प्रस्ताव शामिल हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें