Advertisment

Kannouj News: बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही उखड़े ग्रामीण, जमकर चले लाठी डंडे, बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा

Kannauj Wedding Baraat Fight Video: बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही उखड़े ग्रामीण,जमकर चले लाठी डंडे, बारातियों को दौड़ाकर पीटा

author-image
anurag dubey
Kannouj News: बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही उखड़े ग्रामीण, जमकर चले लाठी डंडे, बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा
रिपोर्ट, शिवम  सैनी, कन्नौज 
हाइलाइट्स 
  • बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही उखड़े ग्रामीण
  • बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा
  • गांव वालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल
Advertisment

Kannauj Wedding Baraat Fight Video: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही वहां लोगों में ऐसी सुरसुरी उठी की गांना ही बंद करा दिया और बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा है। 

जानकारी के मुताबिक, बारात फर्रुखाबाद जिले के दीना नगला गांव से कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुर्वा गांव आई थी। बारात दरवाजे तक पहुंचने वाली थी कि खुशियां मातम में बदल गई। जब बैंड पर बज रहे गाने “सुनो भौजी की बहन, कछु करो को लेकर गांव वालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बवाल में दूल्हे का भाई शिवांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit Live: काशी पहुंचे पीएम मोदी, देगें 3884 करोड़ की सौगात, करेंगे जनता को संबोधित  

Advertisment

जो भी गया  बचाने उसकी हुई पिटाई

बता दें कि जब बैंड वालों ने गाना नहीं बंद किया तो बैंडवालों को भी पीट दिया। द्वारचार का वक्त था, बाराती बैंड पर बज रहे फुहड़ गाने पर झूम रहे थे, तभी कुछ स्थानीय ग्रामीणों को गाना आपत्तिजनक लगा। उन्होंने बैंड से गाना बदलने को कहा, लेकिन बारातियों ने मना कर दिया। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि पहले बैंडवालों की पिटाई हुई, फिर बचाव में बाराती आये उनकी भी पिटाई हो गयी। शादी तरपुरवा निवासी राम निवास की बेटी रागिनी की थी। 

बैंड बदला नहीं, पुलिस पहुंची, हमलावर फरार

बवाल का वीडियो भी सामने आया, जिसमें ग्रामीण बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखे। सूचना पर पहुंची जसोदा चौकी पुलिस के पहुंचने तक हमलावर फरार हो चुके थे। लड़की के पिता ने हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ दी तहरीर। दुल्हा का भाई गंभीर हालत में फर्रुखाबाद में भर्ती।  ग्रामीणों का बारातियों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Meerut BJP Councilor:  भाजपा पार्षद ने कूड़ा गाड़ी न आने पर कर्मचारियों पर चला दी गोली, हड़ताल पर सारे कर्मचारी

Advertisment

Meerut BJP Councilor:  मेरठ के वार्ड-18 सरायकाजी में कूड़ा गाड़ी न पहुंचने पर भाजपा पार्षद रविंद्र कुमार ने नगर निगम के कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। इस हमले में एक ड्राइवर गोलीबद्ध हो गया, जबकि दूसरा कर्मचारी भगदड़ में घायल हुआ। कर्मचारियों ने पार्षद को पकड़कर पीटा और उसकी पिस्टल छीन ली। घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Uttar Pradesh baraat UP Baraat News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें