Advertisment

दुल्हन करती रही इंतजार, दुल्हा साइकिल लेकर फरार

दुल्हन करती रही इंतजार, दुल्हा साइकिल लेकर फरार Kannauj bride kept waiting groom absconding with cycle vkj

author-image
deepak
दुल्हन करती रही इंतजार, दुल्हा साइकिल लेकर फरार

यूपी के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला ऐसा है की आपकी हंसी भी नहीं रूकेगी और आप मामला सुनकर चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां एक दूल्हा अपनी शादी वाले दिन फरार हो गया, वो भी साइकिल से। हां..यह बात सुनने में थोड़ी अजीब सी लग रही होगी। लेकिन मामला सच है।

Advertisment

दुल्हे की तलाश में परिजन

दूल्हे के अचानक से लापता होने से परिजनों के साथ-साथ दुल्हन पक्ष में भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने दूल्हे को काफी खोजा, लेकिन उसका कुछ पता न चल सका। तो वहीं, वधु पक्ष ने वर पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं, दूसरी तरफ दुल्हे की बहन ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई है।

साइकिल से फरार हुआ दूल्हा

यह मामला कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के चौखटा गांव का है। गांव निवासी अंगने लाल के पुत्र रविकांत की बारात थाना इंदरगढ़ के ग्राम चंदौवा निवासी कामता प्रसाद की पुत्री शिवानी उर्फ सावित्री के यहां जानी थी। बारात जाने से पहले दूल्हा साइकिल लेकर घर से निकला और गायब हो गया। परिजनों ने उसको काफी खोजा, लेकिन उसका कोई पता न चला सका।

Advertisment
चैनल से जुड़ें