Advertisment

Kannauj Accident : कन्नौज में खुशी में छाया मातम बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर

Kannauj Accident : कन्नौज में खुशी में छाया मातम बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर Kannauj Accident: In Kannauj, a bus full of mourning processions collides with a truck in happiness.

author-image
Bansal News
Kannauj Accident : कन्नौज में खुशी में छाया मातम बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर

कन्नौज । कन्नौज जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर होने के बाद दूल्‍हे के पिता और भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के चार बजे थाना तालग्राम के ग्राम मछिया के निकट बारातियों से भरी बस एक ट्रक से भिड़ गई, जिससे दूल्हे के पिता और भाई समेत तीन की मौत हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया ने बताया कि दिल्ली से एक प्राइवेट बस बारात लेकर फैजाबाद जा रही थी।

Advertisment

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया

शनिवार की सुबह चार बजे के करीब थाना तालग्राम के समीप बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।कन्‍नौजिया के मुताबिक इस हादसे में दूल्हे के पिता राम छैल, उनके पुत्र रवि (30) व विजेंदर सिंह (50) की मौत हो गई। राम छैल और रवि दिल्ली के निवासी थे जबकि सिंह गाजियाबाद में रहते थे। घायलों की पहचान विनोद सिंह, संजीव कुमार और कुन्नी ठाकुर के रूप में हुई है। यूपीडा कर्मियों ने बस को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

road accident bus accident accident KANNAUJ kannauj news Kannauj Accident Kannauj Road Accident Kannauj Road Accident Today accident in kannauj bus truck accident kannauj kannauj accident injury kannauj accident news kannauj accident today kannauj accident victims kannauj bus accident kannauj bus accident news kannauj bus accident video kannauj expressway accident kannauj highway accident kannauj news today bus accident kannauj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें