Karnataka: कर्नाटक में इस वक्त चुनावी पारा चढ़ा हुआ है। गौरतलब है कि इस साल कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज होती दिख रही है। जहां बीजेपी के बड़े नेता कर्नाटक में जमकर रैलियां कर रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ा जाए वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कई नेता मशहूर फिल्मी सितारों को पार्टियों में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का राजनीति में शामिल होना या किसी पार्टी के लिए प्रचार करना कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में खबर है कि कन्नड फिल्म सुपरस्टार किच्चा सुदीप आज यानी 5 अप्रैल को बीजेपी ज्वाइन कर सकते है।
लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे और चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों की मानें तो सुपरस्टार का परिवार बुधवार सुबह 10 बजे उनके घर पर इस बात पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगा कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे या सिर्फ पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई के साथ वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दे सकते है।
ये भी कहा जा रहा है कहा कि कन्नड सुपरस्टार किच्चा सुदीप विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने और बाद में एमएलसी पद का दावा करने पर भी विचार कर सकते हैं। संभावना है कि वह अपनी करीबी सहयोगी और निर्माता मंजू के लिए विधानसभा का टिकट मांगेंगे। गौरतलब है कि मध्य कर्नाटक में, विशेष रूप से एसटी समुदाय के बीच, सुदीप के बहुत सारे प्रशंसक हैं। वह खुद नायक समूह से आते है, जो एक एसटी है।
Richest Man: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी, मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर आदमी
आठ अप्रैल को उम्मीदवारों की सूची होगी जारी
बता दें कि भाजपा ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। सीएम बोम्मई ने बताया कि भाजपा के संसदीय बोर्ड की 8 अप्रैल को बैठक में भाजपा उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
बताते चलें कि दो विपक्षी दलों कांग्रेस और जद (एस) ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी है। राज्य में नई आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में कराए जाएंगे हैं जबक परिणाण 13 मई को जारी किए जाएंगे।