Advertisment

Actor Kiccha Sudeep : ना तो राजनीति में आ रहे हैं और ना ही लड़ेगें चुनाव किच्चा सुदीप ! कही ये बात

किच्चा सुदीप के नाम से लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने की बुधवार को घोषणा की

author-image
Bansal News
Actor Kiccha Sudeep : ना तो राजनीति में आ रहे हैं और ना ही लड़ेगें चुनाव किच्चा सुदीप ! कही ये बात

बेंगलुरु।  किच्चा सुदीप के नाम से लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने की बुधवार को घोषणा की, लेकिन स्पष्ट किया कि वह ना तो राजनीति में आ रहे हैं और ना ही 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisment

मैं समर्थन करूंगा चुनाव नहीं लड़ूंगा - किच्चा सुदीप

बोम्मई ने अभिनेता के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुदीप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सुदीप ने कहा, ‘‘मैं यहां बसवराज बोम्मई का समर्थन करने आया हूं, जिन्हें मैं मामा कह कर पुकारता हूं। बोम्मई मामा मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे थे।’’ बोम्मई ने कहा कि सुदीप ने यह घोषणा की थी कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे और उन्हें अपना समर्थन देंगे, जिसका मतलब है कि वह भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सुदीप किसी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं। वह मेरा और मेरी पार्टी का समर्थन करने आये हैं।’’

भाजपा के प्रचार को दी मजबूती

हालांकि, बोम्मई के साथ बहुत करीबी पारिवारिक संबंध रखने वाले सुदीप ने कहा, ‘‘...मैं अकेला हूं और मैं सभी स्थानों पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।’’ बोम्मई ने कहा कि सुदीप के समर्थन ने भाजपा के चुनाव प्रचार को बड़ी मजबूती दी है। सुदीप(49) ने कन्नड़ सिनेमा के अलावा हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म में भी काम किया है। सुदीप को ‘स्वाति मुथु’, ‘केम्पे गौड़ा’, ‘ऐगा’ और ‘पलिवन’ जैसी फिल्म में अभिनय के लिए जाना जाता है।

Advertisment

धमकी भरे पत्र पर कही बात

यहां पर भाजपा का समर्थन करने पर अभिनेता किच्चा सुदीप को जान से मारने की धमकी मिली थी जिस पर डीसीपी बेंगलुरु दक्षिण के बी कृष्णकांत ने कहा कि, अभिनेता किच्चा सुदीप को धमकी भरा पत्र मिलने की शिकायत मिली। हमने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरु की गई। धमकी भरे पत्र में उनके घर के बाकी के सदस्य के भी नाम हैं।

Kiccha Sudeep कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 CMBommai Karnataka Election 2023 Date Karnataka Election 2023 News Karnataka Election 2023 Schedule किच्चा सुदीप चुनाव 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें