Advertisment

Suraj Kumar Accident: भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए एक्टर सूरज कुमार, काटना पड़ा दाहिना पैर

एक्टर सूरज कुमार (Suraj Kumar) भयानक सड़क  हादसे का शिकार हो गए है। जहां पर स्थिति बिगड़ने पर सूरज के दाहिने पैर को गंभीर चोट के कारण काटना पड़ा।

author-image
Bansal News
Suraj Kumar Accident: भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए एक्टर सूरज कुमार, काटना पड़ा दाहिना पैर

नई दिल्ली। Suraj Kumar Accident: कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए बड़़ी दुखद खबर सामने आई है जहां एक्टर सूरज कुमार (Suraj Kumar) भयानक सड़क  हादसे का शिकार हो गए है। जहां पर स्थिति बिगड़ने पर सूरज के दाहिने पैर को गंभीर चोट के कारण काटना पड़ा।

Advertisment

जाने कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चले, यह दर्दनाक सड़क हादसा शनिवार शाम को वह मैसूर-गुंडलूपर नेशनल हाईवे पर हुआ है बताया जा रहा है कि, एक्टर 24 जून को अपनी बाइक से मैसूर से ऊटी जा रहे थे। तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर को हाईवे पर ओवरटेक किया। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और शाम करीब 4 बजे उन्होंने एक टिप्पर लॉरी को टक्‍कर मार दी। इस हादसे में सूरज के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने फैसला लेते हुए पैर काटकर उनकी जान बचाई।

जानिए उनके परिवार के बारे में

आपको बताते चलें, एक्टर कुमार के परिवार की बात की जाए तो, डॉ. राजकुमार की पत्नी, श्रीमती परवथम्मा के भतीजे हैं। वह श्रीमती पर्वतम्मा राजकुमार के छोटे भाई और एस ए श्रीनिवास के बेटे हैं। शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने अस्पताल में सूरज से मुलाकात की। सूरज ने साल 2019 में फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम बदलकर ध्रुवान रख लिया था।

Kannad Industry Suraj Kumar Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें