Advertisment

पखांजूर में खाद्य विभाग का छापा: दिवाली त्‍यौहार के लिए तैयार मिठाई में निकले कीड़े, तीन होटलों पर एक्‍शन

Kanker News: पखांजूर में खाद्य विभाग का छापा, दिवाली त्‍यौहार के लिए तैयार मिठाई में निकले कीड़े, तीन होटलों पर एक्‍शन

author-image
Sanjeet Kumar
Kanker News

Kanker News, Pakhanjoor News

Kanker News: देश के साथ छत्‍तीसगढ़ में भी दिवाली का त्‍यौहार बनाया जाएगा। इसको लेकर बहुत तेजी से तैयारी चल रही है। जहां लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। वहीं दुकानदारों ने भी कमाई के लिए दुकानें सजा ली है। इसी बीच खाद्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। खाद्य विभाग ने कांकेर (Kanker News) जिले के पखांजूर में होटल्‍स में छापा मारा। जहां तीन मिठाई दुकानों में मिठाई के अंदर कीड़े मिले हैं। दुकानदार इसे लोगों के बीच खपाने वाले थे। इससे पहले ही यह कार्रवाई विभाग ने की।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850380266180837843

पखांजूर के होटलो में खाद्य विभाग (Kanker News) की दबीस से हड़कंप मच गया है। इस दौरान नगर की तीन होटलों से 18 किलोग्राम  कीड़ेयुक्त मिठाइयां मिली। जिसे मिठाइयों को मौके पर नस्ट किया गया। इसी के साथ ही जांच के लिए सैंपल लिए गए। बता दें कि दीपावली त्‍यौहार के मद्देनजर खाद्य विभाग सख्त हुआ है।

इन होटलों में की गई कार्रवाई

जिले के पखांजूर में  खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामार (Kanker News) कार्रवाई की गई। इस मौके पर मेसर्स ओम स्वीट्स पखांजूर में 10 किलोग्राम से ज्‍यादा खराब व बरसाती कीट लगी मिठाई जब्‍त की गई। जिसे नष्ट कराया।

इसी के साथ ही रसगुल्ला और खीर कदम के नमूने, राधा गोविंद मिष्ठान भंडार पखांजूर (Kanker News) से करीब पांच किलो बरसाती कीट लगे रसगुल्ले नष्‍ट कराए गए।

Advertisment

इसी के साथ ही इनके सैंपल लिए। वहीं पेड़े का नमूना भी लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा साहा स्वीट्स पखांजूर से तीन किलो अमानक एवं गुणवत्ताविहीन चमचम नष्ट किया गया। साथ ही रसगुल्ला और काला जामुन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। तीनों जगहों से करीब 18 किलोग्राम मिठाई नष्‍ट की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच हुआ विवाद: PCC चीफ के सामने की एक दूसरे से गाली-गलौज, जानें पूरा मामला

मिठाई खरीदते समय ये रखें सावधानी

दिवाली का त्‍यौहार आने के साथ ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। ये मावा मिठाई के अलावा अन्‍य मिठाइयों में मिलावट कर बाजार में धड़ल्‍ले से मिठाई खपा देते हैं। मिठाई खरीदते समय मिठाई की खुशबू चेक करें। स्‍मैल खट्टी आ रही है तो समझें मिठाई खराब है। इसी तरह चमक वाली रंगीन मिठाई खरीदने से बचें। मिठाई को पकड़कर चेक करें। मिठाई यदि बिखरती है तो समझो वह मिठाई खराब है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में AC फटने से बिल्डिंग में लगी आग: भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत, ब्लास्ट में खिड़की के कांच तक टूटे

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Chhattisgarh Hindi Samachar kanker news Pakhanjoor News CG Food Department Food department kanker Pakhanjoor hotels Food department raid sweets in kanker bad sweets in kanker food safety officer कांकेर की खबरें कांकेर में मिठाई कांकेर में खराब मिठाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें