Advertisment

Chhattisgarh News: बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम बीजेपी की लेंगे सदस्यता

आज बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन केशकाल में किया जाएगा। आईएएस अधिकारी नीलकंठ ने वीआएएस लिया

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम बीजेपी की लेंगे सदस्यता

कांकेर। आज बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन केशकाल में किया जाएगा। वहीं आज नीलकंठ टेकाम कोंडागांव जिले के केशकाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। बता दें की आईएएस अधिकारी नीलकंठ ने वीआएएस लिया है। 17 अगस्त को ही केंद्र सरकार ने उनके वीआरएस को स्वीकार कर  लिया है।

Advertisment

इन सीट्स से  लड़ सकते है चुनाव

बताया गया है कि नीलकंठ टेकाम के पार्टी सदस्यता कार्यक्रम में प्रदेश के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीलकंठ टेकाम कोंडागांव या केशकाल सीट पर इस बार चुनाव लड़ सकते है। प्रदेश में यह दूसरी बार होगा जब कोई आईएएस अधिकारी नौकरी छोड़कर राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ले रहा है। इससे पहले भाजपा में ही ओपी चौधरी की एंट्री हुई थी।

नीलकंठ टेकाम कांकेर जिले के है निवासी

नीलकंठ टेकाम मूलत: बस्तर में कांकेर जिले के अंतागढ़ सरईपारा के रहने वाले है। यहीं से उनकी प्राथमिक शिक्षा पूरी हुई है। साथ ही उन्होंने यही से अपने कॉलेज की पढ़ाई हुई है। बता दें कि टेकाम ने 1990 में सामजशास्त्र से एमए किया था। उनकी प्रतिभा के कुशल नेतृत्व के चलते ही उन्हें कॉलेज के चुनाव में छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना था। इसके अलावा उन्होंने साल 1994 में एमपी पीएससी की परीक्षा में वह एसटी वर्ग में टॉपर रहे थे।

2008 में  आईएएस अवॉर्ड मिला

टेकाम की ज्यादातर पोस्टिंग बस्तर संभाग में ही रही है। जगदलपुर में करीब 6 साल एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर रहे और जगदलपुर में नगर निगम कमिश्नर की भी वह जिम्मेदारी सम्भाल चुके हैं। साल 2008 में उन्हें आईएएस अवॉर्ड किया गया।

Advertisment

वे दंतेवाड़ा जिला के जिला पंचायत सीईओ भी रहे हैं और कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में कोंडागांव को नंबर वन बनाया है। इस समय टेकाम संचालक कोष एवं लेखा विभाग की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं। उनके रिटायरमेंट का समय साल 2028 तक है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर। यूपी के पूर्व मंत्री हैं सिद्धार्थ नाथ सिंह को छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी सोंपी गई है। इस चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। सिद्धार्थ नाथ सिंह को छत्तीसगढ़ मीडिया और प्रचार-प्रसार विभाग का प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढे़ें:

RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आज से आवेदन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन

Advertisment

Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट

MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र

Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये काम, संतान सुख की इच्छा होगी पूरी

Advertisment

Millets Health Benefits: सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत में फायदेमंद है बाजरा, इन तरीकों से डाइट में करें शामिल

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज kanker news कांकेर न्यूज ias neelkanth tekam IAS नीलकंठ टेकाम Keshkal News VRS Neelkanth Tekam VRS नीलकंठ टेकाम केशकाल न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें