Advertisment

Kanker Naxalites Kill Youth: नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराने वाले युवक की हत्या, जनअदालत में नक्सलियों ने गला घोंटा Video

Kanker Naxalites Kill Youth: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने तिरंगा फहराने वाले युवक की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी। युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया। नक्सलियों ने सरपंच और अन्य ग्रामीणों को भी धमकी दी।

author-image
BP Shrivastava
Kanker Naxalites Kill Youth

Kanker Naxalites Kill Youth

हाइलाइट्स

  • कांंकेर में तिरंगा फहराने वाले युवक की हत्या की
  • नक्सलियाें ने जनअदालत लगाकर गला घोंटा
  • स्वतंत्रता दिवस पर मनेश ने तिरंगा झंडा फहराया था
Advertisment

Kanker Naxalites Kill Youth: स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्कूल परिसर में बने नक्सली स्मारक पर युवक ने तिरंगा फहराया था, उस युवक की नक्सलियों ने गुरुवार, 21 अगस्त को जनअदालत में गला घोंट कर हत्या कर दी।

16 अगस्त को नकस्लियों ने कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक, मनेश नुरूटी (25) ग्राम बिनागुंडा का रहने वाला था। 15 अगस्त को उसने ग्रामीणों के साथ नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराया था। अगले दिन यानी 16 अगस्त को नक्सलियों ने जनअदालत में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद 17 अगस्त को बैनर लगाकर पुलिस की मुखबिरी करने की बात कही थी।

बैनर लगाकर सरपंच को भी धमकी

नक्सलियों ने बैनर में लिखा कि सरपंच रामजी धुर्वा ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) जवानों और टीआई के साथ मिलकर कई लोगों को अपने साथ जोड़ा। उन्होंने इलाके की गुप्त सूचना पुलिस को देकर मुठभेड़ करवाई। बिनागुंडा मुठभेड़ के लिए बैजू नरेटी को जिम्मेदार ठहराते हुए नक्सलियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी है।

Advertisment

पिछले साल 16 अप्रैल को 29 नक्सली मारे गए थे

नक्सलियों ने बैनर में बिनागुंडा मुठभेड़ का जिक्र किया है। बता दें, 16 अप्रैल 2024 को बिनागुंडा इलाके में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें खूंखार नक्सली लीडर शंकर राव भी मारा गया था। इसके बाद क्षेत्र में कई मुठभेड़ें हुईं और नक्सली वहां से भाग गए थे। अब नक्सलियों ने फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: CG Guest Teacher: अतिथि शिक्षक भर्ती में बाहरी राज्यों के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता, प्रदेश के युवाओं में आक्रोश

2 महीने पहले बीजापुर में ग्रामीणों की हत्या

दो महीने पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। इनमें एक सरेंडर नक्सली भी शामिल था। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में इनकी जान ली है। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। मृतकों का नाम समैय्या और वेको देवा है। समैय्या पहले नक्सली था। उसने 2025 में आत्मसमर्पण किया था। वहीं वेको देवा ग्रामीण है। दोनों नक्सल प्रभावित गांव सेंड्राबोर और एमपुर के रहने वाले थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur Police Attack: रायपुर में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान घायल, महिला कोटवार से हाथापाई

Kanker Naxalites Kill Youth Kanker Naxalite killing youth murdered for hoisting tiranga Chhattisgarh Naxal jan adalat Naxal memorial incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें