Advertisment

Kanker Naxalite Maoist: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला माओवादी का शव मिला, कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला माओवादी का शव बरामद गिया गया है।

author-image
Bansal News
Kanker Naxalite Maoist: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला माओवादी का शव मिला, कार्रवाई जारी

कांकेर। kanker naxalite maoist छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला माओवादी का शव बरामद गिया गया है। साथ ही 01 नग  303 बोर रायफल बरामद की गई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बीनागुण्डा के पास पुलिस हुई मुठभेड़। अब मुठभेड़ स्थल के पास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।

Advertisment

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की पुष्टि

पुलिस और नक्सलियों (kanker naxalite maoist) के बीच हुई इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि करीब 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके बाद बीएसएफ और कांकेर डीआरजी  की संयुक्त कार्रवाई की गई।

संयुक्त पार्टी का नक्सल विरोधी अभियान

इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त पार्टी का नक्सल विरोधी अभियान कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुण्डा और कालपर की ओर गश्त सर्चिंग के लिए भेजा गया। सर्चिंग के दौरान ही सोमवार सुबह करीब 7 बजे बीनागुण्डा के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों (kanker naxalite maoist)  के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Advertisment

शव के पास रायफल भी मिली

इस मुठभेड़ में 01 महिला माओवादी (kanker naxalite maoist) का शव बरामद किया गया है। साथ ही शव के पास 01 नग  303 बोर रायफल भी मिली है। महिला माओवादी का शव बरामद किए जाने के बाद जांगल में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

टीम सतर्कता भी बरत रही

दरअसल, इन दिनों माओवादी नक्सलियों (kanker naxalite maoist)  खिलाफ छत्तीसगढ़ में अभिायान जारी है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई। हालांकि, इस तरह की कार्रवाई के दौरान टीम सतर्कता भी बरत रही है, क्योंकि जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नक्सली सुरक्षा बल के जवानों और उनके ठिकानों पर ड्रोन के जरिए भी नजर रख रहे हैं।

नक्सलियों का सप्लाई नेटवर्क तोड़ने में सफलता

नक्सलियों (kanker naxalite maoist) के पास ड्रोन होने की सूचना मिलने पर बस्तर में भी पुलिस के वरिष्ठ अफसर इसे लेकर चिंता में हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने में बस्तर पुलिस सफल रही है और प्रतिबंधित इलाकों में ड्रोन उड़ाने को लेकर कड़े नियम हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MHT CET Result 2023 LIVE: जारी हो गए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे, इस लिंक से फटाफट करें चेक यहां

UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी प्रिलिम्स रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

UGC NET Admit Card 2023: यूजीसी नेट के पहले फेज का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

naxalites kanker Maoist kanker encounter kanker maoist encounter kanker naxalite encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें