हाइलाइट्स
-
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ का वीडियो आया सामने
-
1 मिनट के वीडियो में फायरिंग करते दिखे जवान
-
घने जंगलों में 20 जवान संभालते दिखे मोर्चा
Naxal Encounter Video: मंगलवार को कांकेर में हुए अब तक के सबसे बढ़े नक्सल ऑपरेशन में 29 लोगों को सेना ने मार गिराया था. यह मुठभेड़ पांच घंटे से ज्यादा चली. जिसमें 2 नक्सल लीडर भी मारे गए हैं. अब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. घने जंगलों के बीच जवानों को नक्सलियों पर गोलियां बरसाते इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
Kanker Naxalites Encounter का ये वीडियो हो रहा वायरल
Naxalite Encounter: नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ का वीडियो वायरल, जवानों ने ऐसे बरसाईं गोलियां#Naxalite #kanker #Encounter #soldiers #videoviral #Chhattisgarh #CGNews #LatestNews #HindiNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/vnzYbCWPwL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 17, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग के बाद डीआरजी और बीएएसएफ की टीम कितनी सतर्कता से पहाड़ पर चढ़ रही हैं.
सुरक्षाबल के जवान ने बनाया वीडियो
कांकेर में हुई मुठभेड़ का एक्सक्लूसिव वीडियो (Naxal Encounter Video) सामने आया है. इस वीडियो को सेना के एक जवान ने शूट किया. यह वीडियो एक मिनट का है. जिसमें देखा जा करीब 20 सेकंड पर एक जवान अपनी राइफल से गोलियां चला रहा है. उसके पहले जवानो को कहते सुना जा सकता है कि अभी गोली मत चलाना. इस बीच वीडियो शूट कर रहा जवान, अन्य जवानों से सावधानी बरतने के लिए भी कहते सुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में 29 नक्सली ढेर: 2 नक्सलियों पर था 25-25 लाख का इनाम, सेना के जवान ने बताया दौड़ा-दौड़ा कर मारा
CM साय बोले यह ऐतिहासिक सफलता
कांकेर में छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अभी तक 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
यह ऐतिहासिक सफलता है। मैं इस मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों और… pic.twitter.com/szYIrJqigg
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 16, 2024
कांकेर मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई देते हुए कहा “ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. कांकेर के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई, यह ऐतिहासिक सफलता है. अब तक की सबसे बड़ी सफलता है. जवानों को बधाई देता हूं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता है.