हाइलाइट्स
-
कांकेर में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़
-
मुठभेड़ में 29 नक्सली हुए थे ढेर
-
क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन ने जारी किया प्रेस नोट
Kanker Encounter: कांकेर में पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने 2 दिन पहले हुई मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने इस मुठभेड़ में बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने का दावा किया है. अब नक्सलियों की तरफ से इसको लेकर प्रेसनोट जारी किया गया है.
प्रेसनोट में 29 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. नक्सलियों की क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की प्रवक्ता रामको हिचाली के नाम से यह प्रेसनोट जारी किया गया है. जिसमें 27 नक्सलियों की पहचान बताई गई है. साथ ही कहा गया है कि पुलिस जिन लोगों के मारे जाने का दावा कर रही है वे नाम सही नहीं है.
13 मृतक नक्सलियों की पहचान की जा रही
बता दें कि पुलिस ने 29 नक्सलियों में से 16 शवों की पहचान करने का दावा किया है. पुलिस ने इनमें दो इनामी माओवादी का नाम भी बताया है, जिनकी पहचान दिवाकर गावड़े और मोहला दलम कमांडर विनोद गावड़े के रूप में की गई है. पुलिस ने दिवाकर गावड़े पर 16 लाख रुपये का इनाम रखा था.
कई बड़े नक्सली नेता मारे गए
वहीं इस लिस्ट में शंकर राव डीवीसीएम उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी, ललिता डीवीसीएम परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी, रजीता पति शंकर राव उत्तर बस्तर डिवीजन, विनोद गावड़े दलम कमांडर, जुगनी उर्फ मालती परतापुर एरिया कमेटी, दिवाकर गावड़े मोहला दलम कमांडर, माधवी उत्तर बस्तर डिवीजन, श्रीकांत परतापुर एरिया कमेटी, सुकलाल- परतापुर एरिया कमेटी, रूपी मेढ़की LOS कमांडर, रमशीला- उत्तर बस्तर डिवीजन थी. बाकी बचे हुए 13 मृतक नक्सलियों की पहचान की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मारे गए 29 नक्सलियों में से करीब 18 नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ में टॉप कमांडर शंकर राव, ललिता और राजू समेत कई बड़े नक्सली नेता भी मारे गए हैं. शंकर राव पर 25 लाख का इनाम घोषित था. ललिता पर 10 लाख का इनाम था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, शिशुपाल शोरी के खिलाफ कोयला घोटाले में दर्ज है FIR