Advertisment

Kanker Drishyam 3 : क्या "दृश्यम" फिल्म की तर्ज पर परिवार ने ही रची खुद के गायब होने की कहानी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Kanker Drishyam 3 : क्या "दृश्यम" फिल्म की तर्ज पर परिवार ने ही रची खुद के गायब होने की कहानी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने,

author-image
Bansal News
Kanker Drishyam 3 : क्या

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में कार से गायब हुए परिवार के मामले में बड़ा सुराग हाथ लगा है। कथित तौर पर माना जा रहा है कि "दृश्यम" फिल्म की तर्ज पर परिवार ने खुद के गायब होने की कहानी रची थी। दरअसल, ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि 1 मार्च की रात कार में आग लगी और दो मार्च को इस परिवार के धमतरी के एक लॉज में रुकने की जानकारी लगी है।

Advertisment

बता दें कि 1 मार्च की रात जिस कार में आग लगी थी उसमें पति-पत्नी और 2 बच्चे थे, जिसके बाद से इन्हें तलाशा जा रहा था, लेकिन पूरे परिवार का कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसके साथ ही जलती कार में भी किसी तरह की कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। इस मामले में पुलिस भी परेशान हो रही थी, लेकिन अब पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज से सुराग हाथ लगा है।

publive-image

पुलिस के हाथ लगे इस सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। साथ ही धमतरी के एक लॉज में इस परिवार के रुकने की जानकारी भी लग रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि इस परिवार ने खुद ही "दृश्यम" फिल्म की तर्ज पर कार में आग लगने के बाद परिवार के गायब होने की साजिश रची होगी। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

publive-image

Chhattisgarh kanker CCTV footage surfaced in Kanker car case Drishyam 3 film was made is the story of his own disappearance on the lines of Drishyam film Kanker Drishyam 3 the case of the family that disappeared from the car the family created the story of their own disappearance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें