Advertisment

Kanjhawala Death Case: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कंझावाला कांड का छठा आरोपी, बड़ी ब्रेकिंग

छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आशुतोष की कार के नीचे मृतक महिला को घसीटा गया था।

author-image
Bansal News
Kanjhawala Death Case: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कंझावाला कांड का छठा आरोपी, बड़ी ब्रेकिंग

Kanjhawala Death Case:  राजधानी दिल्ली के चर्चित मामले कंझावाला कांड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आशुतोष की कार के नीचे मृतक महिला को घसीटा गया था।एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारी ने दी जानकारी

पुलिस ने आरोपी की पहचान आशुतोष के तौर पर की है। वह इस मामले में गिरफ्तार किया गया छठवां व्यक्ति है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ‘‘सुल्तानपुरी मामले में छठवें आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पुलिस को गलत जानकारी दी थी। आगे की जांच चल रही है।’’ इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों ने कथित तौर पर आशुतोष से कार ली थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने कहा था कि वह दो संदिग्धों की तलाश कर रही है, जो कथित तौर पर पांचों आरोपियों को बचाने में शामिल थे। इस मामले में पुलिस ने पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और कॉल डिटेल के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को दो और लोगों-आशुतोष और अंकुश खन्ना की संलिप्तता के बारे में पता चला था, जो आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

आरोपी अमित के पास नहीं था ड्राइविंग लाइसेंस

अंकुश खन्ना आरोपी अमित खन्ना का भाई है। अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और उसने अंकुश को दुर्घटना के बारे में सूचित किया तो उसके भाई ने दीपक को पुलिस को यह बताने के लिए राजी किया था कि वह दुर्घटना के दिन गाड़ी चला रहा था। दीपक ग्रामीण सेवा चलाता है। आपको बताते चलें कि, सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए बीती रात में संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस एहतियात के तौर पर रात में उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले गई थी।

Advertisment

kanjhawala Kanjhawala accident delhi kanjhawala case kanjhawala case Kanjhawala death case delhi kanjhawala delhi kanjhawala news kanjhawala delhi kanjhawala girl accident kanjhawala girl murder kanjhawala girl murder case kanjhawala kand kanjhawala news kanjhawala news today kanjhawala video kanjhawala accident case kanjhawala accident cctv kanjhawala aerea video kanjhawala girl death case kanjhawala murder casem kanjhawala accident news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें