दिल्ली। Kanjhawala Death Case राजधानी के चर्चित हो चले मामले में नित-नित नई अपडेट सामने आती जा रही है जहां पर मृतका अंजलि की सहेली निधि और परिवार वालों के बयान के बाद अब केस के आरोपियों की घटना के बाद की सीसीटीवी फुटेज सामनेआई है जिसमें सभी आरोपी गाड़ी से बाहर निकलते दिख रहे है।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, घटना को लेकर स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि, हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं। हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है। हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है। हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है: सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, दिल्ली pic.twitter.com/gzPpeeoXZL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2023
देखें सीसीटीवी फुटेज