Advertisment

रतलाम में फायरिंग: कंजर गिरोह ने ग्रामीणों पर की 25 राउंड फायरिंग, गांव वालों ने पुलिस से की शिकायत, आलोट में दहशत

MP News: रतलाम में कंजर गिरोह ने की 25 राउंड फायरिंग, ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत, आलोट इलाके में दहशत

author-image
BP Shrivastava
MP News

रिपोर्ट- दलजीत सिंह

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम के आलोट इलाके में कंजरों ने गुरुवार रात ग्रामीणों पर दनादन फायरिंग कर दी। मामले का खुलासा शुक्रवार की रात हुआ, तब हुआ जब ग्रामीणों ने आलोट थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि कंजरों ने 25 राउंड फायरिंग की, जिसके कुछ खोखे ग्रामीणों ने पुलिस को सबूत बतौर (MP News) दिए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847344243762749683

ग्रामीणा ने पुलिस को बताई पूरा घटना

publive-image

घटना को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण थाने पहुंच और पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात लगभग 9 बजे भोजाखेड़ी गांव के निवासी देवेंद्र सिंह तंवर अपने साथियों के साथ एक बीमार गाय के इलाज के लिए गए थे। वहां से लौटते समय, उन्होंने रास्ते में कुछ हथियारबंद कंजरों को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और वहीं से पुलिस को सूचित किया। इसके बाद, कंजरों ने 25 राउंड फायरिंग की और मौके से भाग (MP News) निकले।

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप

[caption id="attachment_683567" align="alignnone" width="897"]publive-image ग्राीमीण फायरिंग का खाली खाेखा दिखाते हुए, दूसरे चित्र में घटना स्थल से मिली बाइक।[/caption]

ग्रामीणों के अनुसार इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग आलोट पुलिस थाने पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कंजरों द्वारा लगातार चोरी की वारदातें की जा रही हैं और पुलिस की निष्क्रियता के कारण कंजरों के हौसले बुलंद हो गए (MP News) हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर के देपालपुर में RI रिश्वत लेते गिरफ्तार: कब्जा दिलाने किसान से मांगे थे डेढ़ लाख रुपए, 40 हजार लेते पकड़ाया

पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

पुलिस को घटना स्थल से ग्वालियर से रजिस्टर्ड बाइक (MP07-E6320) मिली है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आलोट पुलिस से ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कंजरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों ने अभी तक लिखित में शिकायत दर्ज नहीं करवाई (MP News) है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में खरीफ फसल पंजीयन: इन 6 जिलों में बढ़ी धान, ज्वार और बाजरा बेचने के रजिस्ट्रेशन की तारीख, किसान खुश

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल की जिपं सदस्य भड़कीं: महिला-बाल विकास अधिकारी सोलंकी के गायब रहने की कलेक्टर-सीईओ से करेंगी शिकायत

ratlam news MP news एमपी न्यूज ratlam रतलाम न्यूज़ Firing in Ratlam Kanjar gang in Ratlam Firing on villagers 25 rounds firing in Ratlam's Alot रतलाम में फायरिंग रतलाम में कंजर गिरोह ग्रामीणों पर फायरिंग रतलाम के आलोट में रतलाम में 25 राउंड फायरिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें