/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-337-2.jpg)
उदयपुर। Kanhaiyalal Case Movie द केरला स्टोरी जहां पर सच्ची घटना पर आधारित फिल्म मानी जाती है वहीं पर एक और अपडेट राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सामने आई है। यहां पर हत्याकांड की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखेगी।
28 जून को उदयपुर पहुंचेगी प्रोडक्शन टीम
आपको बताते चलें, दिल दहला देने वाले हत्याकांड के एक साल पूरे होने पर हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस की टीम 28 जून यानी कन्हैयालाल की बरसी पर मुंबई से उदयपुर पहुंचेगी। जहां पर परिवार जनों से फिल्म को लेकर बात की जाएगी। बता दें कि, फिल्म बनाने को लेकर उनके परिजनों ने पहले आपत्ति जताई थी।
इसको लेकर मुंबई की एक कंपनी फिरफॉक्स की ओर से डायरेक्टर अमित जानी ने कन्हैया लाल के पुत्र यस तेली को फोन किया। इसमें उन्होंने कन्हैया लाल के हत्याकांड को लेकर एक फिल्म बनाने की अनुमति मांगी। पहले तो परिवार के लोगों ने इसके लिए मना कर दिया,लेकिन अब वे मान गए है।
पढ़ें ये खबर भी-The Kerala Story OTT Release: ओटीटी रिलीज पर अटकी फिल्म, आखिर क्यों नहीं मिल रहे खरीददार
फिल्म के किरदारों पर करेगी बारिकी से चर्चा
आपको बताते चले कि, प्रोडक्शन टीम का काम यह है कि, जहां इस हत्याकांड से जुड़े हुए प्रत्येक कैरेक्टर को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही जानकारी लेने के बाद प्रोडक्शन टीम फिल्म बनाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। इस दौरान प्रोडक्शन टीम दिवंगत कन्हैयालाल तेली, उनके दो पुत्र और पत्नी, मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी के किरदारों को बारीकी से समझेगी। इसके अलावा राजसमंद के दो युवकों की मदद से पुलिस ने इन आरोपियों को कैसे दबोचा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें