Kanhaiya Mittal: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। बंसल न्यूज से बात-चीत ने कन्हैया ने कहा है कि जल्द ही हम कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मशहूर गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। बताया जा रहा है कि कन्हैया मित्तल टिकट न मिलने से नाराज हैं। उन्होंने यूपी चुनाव में “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” गाना गाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
बंसल न्यूज को बताया सच
बंसल न्यूज भोपाल से खास बात-चीत में कहा कि मेरा कांग्रेस में जाने का है, आपको आगे सब पता लग जाएगा। मैंने कभी नहीं कहा की बीजेपी को वोट दो, मैंने जो राम को लाए हैं भजन अपनी मर्जी से बनाया था। एक ही दल नहीं जो सनातन की सेवा करता है। राम को मानने वाले तो सभी दलों में होते हैं। धर्म की रक्षा के लिए हम कही से भी कार्य कर सकते है। हमें तो बस सनातन की रक्षा के लिए कार्य करना है।
कन्हैया ने अपना फैसला किया स्पष्ट
कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में स्पष्ट कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि उनका गाना “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” बीजेपी के प्रचार में प्रमुख था और कांग्रेस पर वे आरोप लगा चुके थे कि उन्होंने राम मंदिर के फैसले को रोकने की कोशिश की, तो ऐसा बड़ा कदम उठाने के कारण क्या है, तो उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा नहीं कहा कि कांग्रेस राम विरोधी है।
मैंने यह कहा था कि अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लेते तो भी मैं उनके लिए भी गाना गा देता, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमें कांग्रेस के साथ जाना चाहिए। युवाओं को भी यह समझना चाहिए कि कांग्रेस में भी राम को मानने वाले लोग हैं और सनातनी विचारधारा के लोग हैं। हमें सबके साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।”
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत की इमरजेंसी होगी रिलीज: फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिली राहत, 3 कट और 10 बदलाव के बाद देगी दस्तक