Slapped Kanhaiya Kumar: दिल्ली में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। वो शख्स माला पहनाने के बहाने भीड़ में कन्हैया कुमार के पास आया। माला पहनाने के बाद युवक ने कन्हैया को थप्पड़ जड़ दिया। कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला हुआ। कन्हैया को थप्पड़ मारने (Slapped Kanhaiya Kumar) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने आए युवक ने जड़ा थप्पड़#KanhaiyaKumar #delhi #Congress #congresscandidate #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/TqNVZTEr2y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 17, 2024
चुनाव प्रचार के दौरान हमला
कन्हैया कुमार के साथ करतार नगर में चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट हुई। आरोपियों ने कन्हैया को माला पहनाने के बाद थप्पड़ मारा और स्याही भी फेंकी। भीड़ में मौजूद कन्हैया के समर्थकों ने थप्पड़ मारने वाले युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एक और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
युवक ने बताई थप्पड़ मारने की वजह
ये है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला युवक, खुद बताया क्यों मारा…@kanhaiyakumar #congress #kanhaiyakumar #BJP2024 pic.twitter.com/Q9qlI7w5x5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 17, 2024
कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले युवक का वीडियो सामने आया है। युवक का कहना है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे वाले बयान की वजह से उसने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा है।
ये खबर भी पढ़ें: Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
थप्पड़ मारने वाले युवक की ये तस्वीरें वायरल