/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/000.jpg)
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर ट्वीट कर बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई के आठ दिन बाद अपने ट्वीटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का'।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306510036177354753
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में'। जो कभी मंदिर था आज उसे कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306512914564567042
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306513485711376384
गौरतलब है कि, कंगना और शिवसेना में जारी विवाद के बीच 9 सितंबर को बीएमसी नें कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। इसी दिन कंगना हिमाचल से मुंबई पहुंची थीं। हालांकि, कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट स्टे ले लिया है। इस मामले में सुनवाई अब 22 सितंबर को होना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us