/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kangna-Ranaut-Slapped-Chandigarh-airport-CISF-female-guard-named-Kulwinder-kaur-slapped.webp)
Kangana Ranaut Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी सांसद कंगना रनौत को CISF महिला जवान ने थप्पड़ मारा। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये पूरा वाकया चंडीगढ़ एयरपोर्ट का है। CISF महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर है। CISF जवान ने किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर दिए कंगना के बयान से आहत होकर थप्पड़ मारा है।
Kangana Ranaut को CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़, एक्ट्रेस ने सख्त एक्शन लेने की मांग की@KanganaTeam#KanganaRanaut#BJP#Chandigarh#ChandigarhAirportpic.twitter.com/fL0kyadKCI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 6, 2024
बोर्डिंग के समय मारा थप्पड़
जानकारी के अनुसार बीजेपी की सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही हैं। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी। कुलविंदर कौर CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान महिला किसानों को लेकर बयान दिया था। CISF जवान कुलविंदर कौर उससे आहत थीं। मिस्टर मयंक मधुर जो कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मंडी जीत का जश्न मनाने के बाद कंगना रनौत दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। एक्ट्रेस ने सबसे पहले मां का आशीर्वाद लिया और उसके बाद पर्पल कलर की साड़ी पहन कर रवाना हुई थीं।
थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर ने क्या कहा ?
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1798704018434498956
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि कंगना ने कहा था 100-100 रुपए में महिलाएं किसान आंदोलन में बैठती हैं। जब कंगना ने ये बयान दिया था उस समय कुलविंदर की मां किसान आंदोलन में बैठी थीं। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान महिला किसानों को लेकर बयान दिया था। कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है।
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत का बयान
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने क्या कहा ? #KulwinderKaur#ChandigarhAirport#Thappad#KanganaRanaut#BJP#CISF@KanganaTeampic.twitter.com/YEJoAomgVi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 6, 2024
DSP एयरपोर्ट ने थप्पड़ मारने के आरोपों को नकारा
आपको बता दें कि इस मामले में DSP एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह का बयान आया है कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है। मगर, CISF की एक महिला जवान ने कंगना रनोट के साथ गलत व्यवहार किया है, इसकी सूचना मिली है। इस मामले में अभी CISF जांच कर रही है। जो महिला कर्मचारी है, उससे पूछताछ की जा रही है। यह मामला किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
मंडी से हासिल की शानदार जीत
बता दें कि, बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं। लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है। कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें