IND Vs AUS 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कंगारू टीम तीसरे दिन ही पस्त हो गई। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है। भारत को लिए जहां पहली पारी में जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए थे वहीं दूसरी पारी में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारूओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
महज 2 घंटे खेल पाई टेस्ट की नंबर-1 टीम
टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 400 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारतीय टीम के पास 223 की लीड थी। जवाब में जब कंगारू टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया ने सिर्फ 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि टेस्ट की नंबर-1 टीम अपनी दूसरी पारी में महज 2 घंटे ही खेल सकी। जिसमें कुल 30 ओवर फेंके गए।
रविचंद्रन अश्विन और जडेजा का कमाल
सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम और मीडिया को जिस बात की चिंता थी कि नागपुर की पिच पिच सिर्फ स्पिन को मदद करने के लिए बनाई गई है। आखिर में वहीं हुआ। भारत की बेस्ट स्पिन जोड़ी अश्विन-जडेजा ने कमाल करते हुए दोनों ही पारियों में कंगारूओं को पस्त कर दिया। पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए तो दूसरी पारी में अश्विन ने ऐसा किया।
नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन-
• पहली पारी- 15.5 ओवर, 42 रन, 3 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 37 रन, 5 विकेट
नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा-
• पहली पारी- 22 ओवर, 47 रन, 5 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 34 रन, 2 विकेट
नागपुर टेस्ट स्कोरबोर्ड: भारत पारी और 132 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी 177/10, दूसरी पारी 91/10
भारत- पहली पारी 400/10
पहले टेस्ट में जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 4 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।