image source-SacnilkEntmt
मुंबई। कंगना रनोट ने मंगलवार से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बुधवार को कंगना (Film Tejas) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर ‘तेजस’ के राइटर-डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा के स्ट्रगल के बारे में बताया। कंगना ने अपनी इस पोस्ट में डायरेक्टर की फैमिली के साथ की एक फोटो भी शेयर की है। सर्वेश मेवाड़ा ‘तेजस’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।
Writer Director of #Tejas struggled for more than a decade to get his first break, yesterday on the first day of the shoot his mother broke down, reminded me of my family who hung in there hoping to find a silver lining, not easy for outsiders, Kudos to our chief @sarveshmewara1 pic.twitter.com/sicvNAaOJ9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 3, 2021
कंगना ने ट्वीट के साथ एक फोटो शेयर की जो यूनिफार्म (Film Tejas)की है। इस फोटो में तेजस गिल लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही कंगना ने लिखा कि तेजस में सिख सैनिक की भूमिका निभाई, मैं कभी नहीं जानती जब तक मैं आज अपनी वर्दी पर अपने कैरेक्टर का पूरा नाम नहीं पढ़ती। मेरे चेहरे पर एक पल की मुस्कान थी, ये हमारी लालसाओं और प्यार के प्रकट होने का एक तरीका है, ब्रह्माण्ड हमें लाल दिल को समझने की तुलना में अधिक तरीके से बोलता है। इससे पहले कंगना ने ट्वीट करके लिखा था कि एक नए सफर की शुरुआत.