Nand Kumar Singh Chauhan Cremated : कुछ ही देर में BJP सांसद का होगा अंतिम संस्कार,CM शिवराज और ये मंत्री होंगे शामिल

Nand Kumar Singh Chauhan Cremated : कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार,CM शिवराज हुए भावुक

भोपाल। खंडवा से BJP सांसद दिवंगत नंदकुमारसिंह चौहान Nand Kumar Singh Chauhan Cremated  का आज दोपहर एक बजे के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। नंदकुमारसिंह चौहान का आज पार्थिव शरीर देररात बुरहानपुर स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के यहां लाए जाने की सूचना पर सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक यहां जुटे रहे। देर रात सांसद को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा शहर सड़क पर नजर आया।

CM Shivraj

जानकारी के अनुसार रात 3 बजे नंदू भैया का पार्थिव शरीर खंडवा के मुख्य बाजार इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय ले जाया गया। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

CM शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर के शाहपुर पहुंचेंगे

नंदू भैया के अंतिम संस्कार में शामिल होने CM शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर के शाहपुर पहुंचेंगे। CM शिवराज सिंह ने कहा कि नंदूभैया के जाने से जो शून्य पैदा हुआ है, मध्यप्रदेश के सार्वजनिक जीवन में और भाजपा के जीवन में, और कार्यकर्ता के नाते मेरे निजी जीवन में, वह शून्य कभी भरा नहीं जा सकता। वे एक अलग शख्सियत थे, उनके जैसा कोई नहीं है। आज हम उन्हें अंतिम विदाई देने जा रहे हैं, उनके बिना सब अधूरा है।

ये मंत्री होंगे शामिल
नंदू भैया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मंत्री कमल पटेल, गोपाल भार्गव, संजय पाठक, गिरीश गौतम (विधानसभा अध्यक्ष), प्रेम सिंह पटेल, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, डॉक्टर मोहन यादव और डॉक्टर अरविंद सिंह भदौरिया और भाजपा के कई वारिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password