Advertisment

Kangana Ranaut : कंगना की राजनीति में एंट्री, यहां से लड़ेगी चुनाव!

author-image
deepak
Kangana Ranaut : कंगना की राजनीति में एंट्री, यहां से लड़ेगी चुनाव!

Kangana Ranaut : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनय के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है। कंगना (Kangana Ranaut) हर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देती आई है। इसके अलावा वह लोगों पर निशाना साधने पर भी नहीं चूकती, लेकिन जब भी कोई उनसे राजनीति में आने की बात करता तो वह साफ तौर पर मना कर देती। लेकिन अब कंगना (Kangana Ranaut) जल्द ही अपना राजनीतिक सफर शुरू करने जा रही है। कंगना (Kangana Ranaut) ने इस बात का ऐलान कर दिया है, उन्होंने कहा है कि पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी।

Advertisment

यहां से लड़ेंगी चुनाव!

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले है ऐसे में कंगना (Kangana Ranaut)का ऐलान तहलका मचा सकता है। कंगना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि बीजेपी चाहेगी तो वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर जनता चाहती है और पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश की ही रहने वाली हैं। जब कंगना (Kangana Ranaut) से पूछा गया कि क्या वो राजनीति में आकर जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं? तो उन्होंने कहा, वैसे तो मेरी कोई इस तरह की मंशा तो नहीं है। लेकिन हिमाचल के लोग चाहेंगे कि मैं मंडी से चुनाव के लड़ूं, तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।

मोदी को बताया महापुरुष

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि जनता मुझे सेवा करने का मौका दे तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। मैं राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हूं। पहले मेरे पिता कांग्रेस में विश्वास रखते थे। लेकिन 2014 में मोदी जी के आने के बाद ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरा पूरा परिवार आज मोदी जी को जय बोलता है। कंगना (Kangana Ranaut) ने इस दौरान पीएम मोदी को महापुरूष बताया।

कंगना रनौत himachal pradesh kangana ranaut Kangana Ranaut News Bollywood Hindi News हिमाचल प्रदेश kangana ranaut latest news Actress Kangana Ranaut himachal elections himachal pradesh assembly elections kangana ranaut interview Kangana Ranaut Twitter हिमाचल चुनाव himachal elections 2022 kangana ranaut election hema malini on kangana ranaut himachal pradesh chunav Himachal Pradesh kangana ranaut kanagana ranaut to contest election kangana ranaut aaj tak kangana ranaut bjp kangana ranaut mandi election kangana ranaut mathura kangana ranaut on bollywood kangana ranaut on elections 2019 kangana ranaut on politics kangana ranaut politics kangana ranaut speech
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें