Advertisment

Kangana Ranaut On Diljit Dosanjh: अब कंगना का दिलजीत पर तीखा वार ! सोशल मीडिया पर कह दिया दिलजीत दोसांझ जी पोल्स आगाई पोल्स

खालिस्तानी समर्थकों को समर्थन देने की बात पर कंगना रनौत ने पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ पर तीखा निशाना साधा है। साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर किया है।

author-image
Bansal News
Kangana Ranaut On Diljit Dosanjh: अब कंगना का दिलजीत पर तीखा वार ! सोशल मीडिया पर कह दिया दिलजीत दोसांझ जी पोल्स आगाई पोल्स

Kangana Ranaut On Diljit Dosanjh: इन दिनों  देश में पंजाब के खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का मुद्दा गर्माया हुआ है इसका असर अब मनोरंजन गलियारे पर भी आ गया है जहां पर खालिस्तानी समर्थकों को समर्थन देने की बात पर कंगना रनौत ने पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ पर तीखा निशाना साधा है। साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर किया है।

Advertisment

जानिए क्या बोली एक्ट्रेस कंगना

यहां पर सोशल मीडिया पर कंगना ने ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे सबसे पहले स्विगी इंडिया ने पोस्ट किया था. इसमें कई प्रकार की दालों को दिखाया गया था जिस पर 'पल्स आई पल्स' लिखा हुआ था. उन्होंने अपने ट्वीट में दिलजीत को टैग करते हुए लिखा 'बस कह रही हूं'. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खालिस्तान स्टिकर जोड़ा, जिसमें क्रॉस आउट शब्द था. उन्होंने कहा, "दिलजीत दोसांझ जी पोल्स आगाई पोल्स." इसके साथ ही अगली स्टोरी में लिखा कि, “खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को याद रहे कि अगला नंबर तुम्हारा है, पोल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब मेहंदी पड़ेगी. आप अगले हैं, पुलिस यहां है. अब कोई भी अपनी मनमानी नहीं कर सकता है. देश को धोखा देना या इसके टुकड़े करना चाहते हैं, आपको बहुत समय लगेगा.''

दिलजीत ने किया था समर्थन 

आपको बताते चलें, लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिलजीत पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था जिसमें दिलजीत ने जवाब देते हुए कहा था कि, 'मैं एक भारतीय करदाता हूं, जो हमेशा जरूरत के समय देश और पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा हूं.'

कंगना रनौत kangana ranaut Diljit Dosanjh Amritpal Singh अमृतपाल सिंह दिलजीत दोसांझ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें