Kangana Ranaut Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़कांड के बाद उनका बयान सामने आया है. कंगना ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर घटना के बारे में बताया. उन्होंने इस घटना को पंजाब में उग्रवाद और आतंकवाद से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने बताया कि वे जब सिक्योरिटी चैकिंग के बाद जब वहां से निकल रही थीं, तब अचानक सीआईएसएफ कर्मचारी ने आकर उन्हें चेहरे पर हिट किया.
कंगना ने बताई पूरी कहानी
बीजेपी नेता और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं. सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई. जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है.
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने क्या कहा ? #KulwinderKaur #ChandigarhAirport #Thappad #KanganaRanaut #BJP #CISF @KanganaTeam pic.twitter.com/YEJoAomgVi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 6, 2024
CISF कांस्टेबल को किया निलंबित
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ CISF अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कांस्टेबल कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) ने कंगना के विमान में सवार होने से पहले एयरपोर्ट पर उनकी तलाशी के दौरान कथित तौर पर उन पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slapped: मंडी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आरोपी CISF महिला जवान गिरफ्तार
बता दें कंगना पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ी हैं. बीजेपी ने उन्हें मंडी से चुनावी मैदान में उतारा था. जहां से वे जीत दर्ज कर पहली बार सांसद चुनी गईं हैं.