Advertisment

Kangana Ranaut: अपमानजनक टिप्पणी से सिख समुदाय आहत, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

Kangana Ranaut: अपमानजनक टिप्पणी से सिख समुदाय आहत, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत Kangana Ranaut: Sikh community hurt by derogatory remarks, complaint filed against actress

author-image
Bansal News
Kangana Ranaut: देश की आजादी पर टिप्पणी को लेकर एक्ट्रेस की चौतरफा आलोचना, शिकायत दर्ज, पुतले फूंके गए..

मुंबई। सिखों के एक संगठन ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सोमवार को मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया है कि रनौत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

Advertisment

खार पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) से एक शिकायत प्राप्त हुई और वह इसपर गौर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता एवं डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि इसमें, डीएसजीएमसी ने उल्लेख किया कि रनौत ने जानबूझकर और इरादतन किसानों के विरोध (किसान मोर्चा) को खालिस्तानी आंदोलन के रूप में चित्रित किया और सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादी भी करार दिया। इसमें दावा किया गया कि उन्होंने 1984 और उससे पहले हुए नरसंहार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से एक सुनियोजित कदम के रूप में बताया।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रनौत ने सिख समुदाय के खिलाफ बहुत अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, यहां तक कि उन्होंने कहा है कि सिखों को उनके (इंदिरा गांधी के) जूतों के नीचे कुचल दिया गया था। इसमें यह भी कहा गया कि उनकी ओर से दिया गया यह बयान सबसे अपमानजनक, और तिरस्कारपूर्ण है, जिसने दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।

Advertisment

डीएसजीएमसी ने रनौत के खिलाफ धारा 295 (ए) और भारतीय दंड संहिता की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है ताकि भविष्य में वह अपनी कुटिल और दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार न फैला पाएं। प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) संदीप कार्निक से भी मुलाकात की।

Kisan Andolan Farmers protest kangana ranaut Kangana Kangana Ranaut News Kangana Ranaut tweet kangana ranaut latest news DSGMC sikh community kangana ranaut controversy kangana ranaut interview kangana ranaut latest Kangana Ranaut Twitter FIR Against Kangana Ranaut kangana on farmers protest kangana ranaut awards kangana ranaut fir kangana ranaut instagram kangana ranaut khalistani remark kangana ranaut latest movie kangana ranaut new movies kangana ranaut new video kangana ranaut stirs row sikh community on kangana sikh community police case against kangana ranaut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें