Advertisment

Kangana Ranaut: बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत बनी बुआ, भाई-भाभी के घर आया नन्हा मेहमान

एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है जहां पर उनके भाई अक्षित रनोट और भाभी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

author-image
Bansal News
Kangana Ranaut: बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत बनी बुआ, भाई-भाभी के घर आया नन्हा मेहमान

Kangana Ranaut: अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस से चर्चा में आई एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है जहां पर उनके भाई अक्षित रनोट और भाभी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने बुआ बनने की खुशी साझा की है।

Advertisment

कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

यहां पर नन्हे मेहमान की बुआ बनने की खुशी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।इस दौरान कंगना ने अपने नवजात भतीजे की तस्वीरों को भी साझा किया है। इन फोटो के कैप्शन में कंगना ने लिखा है- ''आज के खास दिन पर हमारे परिवार में एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। मेरे भाई अक्षित रनोट और भाभी रितू रनोट को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी और मन को मोहने वाले बच्चे का नाम हमने अश्वथामा रनोट रखा है।

publive-image

साथ ही सामने आई तस्वीरों में भतीजे को गोद में लिए कंगना बेहद खुश और इमोशनल नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं कंगना की मां, बहन और भाई भी इन फोटो में एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

एक हफ्ते बाद रिलीज होगी फिल्म

यहां पर आपको बताते चलें, एक्ट्रेस कंगना की फिल्म तेजस अगले हफ्ते 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर से फिल्म की कहानी के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। इस मूवी में कंगना एक एयरफोर्स पायलट का रोल अदा कर रही हैं।

Advertisment

kangana ranaut, kangana ranaut family, kangana ranaut brother, kagana ranaut siblings, kangana ranaut news, tejas, bollywood news, entertainment news, entertainment news in hindi,

Bollywood news Entertainment News kangana ranaut entertainment news in hindi Kangana Ranaut News Tejas kagana ranaut siblings kangana ranaut brother kangana ranaut family
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें