/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kangana-ranaut-emergency.webp)
kangana ranaut emergency
Emergency New Release Date: एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लंबे समय तक विवादों में चलती रही। देशभर में फिल्म पर बैन लगाने की तक मांग की गई थी। यही नहीं कंगना की फिल्म पर कई केस भी दर्ज हुए थे। वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। इस फिल्म की रिलीज पर कई रुकावटें आईं, लेकिन, आखिरकार इमरजेंसी (Emergency New Release Date) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इस साल रिलीज नहीं होगी मूवी
हालांकि, कंगना की मूवी इस साल रिलीज (Emergency New Release Date) नहीं हो रही है। मूवी देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। एक्ट्रेस कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए नई डेट का खुलासा किया है। बता दें कि इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 (Emergency New Release Date) में रिलीज होगी।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1858388325230686708
उन्होंने पोस्टर (Emergency New Release Date) शेयर करते हुए लिखा- ‘देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महागाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति को बदल दिया. इमरजेंसी, सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 को।'
जून में रिलीज होने वाली थी फिल्म
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kangana-ranaut-emergency-1.webp)
फिल्म इमरजेंसी (Emergency New Release Date) में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। बता दें कि, पहले फिल्म इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली थी। उस समय लोकसभा चुनाव के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया। उसके बाद नई डेट 6 दिसंबर 2024 रखी गई, लेकिन, उसके कुछ दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया।
विवादित सीन के चलते हुई पोस्टपोन
दरअसल, फिल्म इमरजेंसी (Emergency New Release Date) पर आरोप थे कि फिल्म में विवादित सीन हैं, जिसके चलते शांति भंग हो सकती है। सिख समुदाय का आरोप था कि इसमें सिख समुदाय से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन हैं, इसके चलते तेलंगाना में भी फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी। इसे मामले में कंगना हाईकोर्ट तक पहुंची थीं।
सेंसर बोर्ड ने 10 बदलावों की भेजी थी लिस्ट
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1846870807978311757
इस दौरान सेंसर बोर्ड ने फिल्म (Emergency New Release Date) में 10 बदलावों की लिस्ट भेजी थी। सूत्रों के मुताबिक, मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 9 बदलावों पर हामी भरी थी। उसके बाद 17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड ने इमरजेंसी को हरी झंडी दे दी थी। इसे लेकर कंगना ने पोस्ट भी किया था और कहा था- 'हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमें सेंसर बोर्ड से हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है. हम जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे. आपके सब्र और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।'
ये भी पढ़ें...अब रात में भी मिलेगी सूरज की रोशनी: धूप की होम डिलीवरी कर रही ये कंपनी; मोबाइल से ऐसे करें ऑर्डर!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us