Advertisment

Kangana Ranaut Marriage: क्या कंगना रनौत करने जा रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा...

author-image
Shyam Nandan
Kangana Ranaut Marriage: क्या कंगना रनौत करने जा रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा...

मुंबई। Kangana Ranaut Marriage: एक्ट्रेस कंगना रनौत, जो वर्तमान में अपने प्रोडक्शन बैनर की आने वाली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) के प्रचार अभियान में बिजी हैं, ने अपनी शादी की योजनाओं के बारे में चर्चा की।

Advertisment

बता दें, साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हाल ही में, 'टीकू वेड्स शेरू' फिल्म के प्रोडूसर ने ऑफिशियल ट्रेलर का रिलीज किया था, जिसे ऑडियंस से अच्छा रेस्पौंस मिला।

क्या कंगना रनौत करने जा रही हैं शादी

एएनआई से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंगना ने कहा, “हर चीज का एक वक्त होता है और अगर वह वक्त मेरी जिंदगी में आना है, तो जरूर आएगा। मैं शादी जरुर करना चाहती हूं। मैं मानती हूं कि मेरा भी अपना परिवार हो..., लेकिन, यह सही समय पर ही होगा।"

क्या है ‘टीकू वेड्स शेरू’ की कहानी

फिल्म के ट्रेलर में एक अनयूजअल कपल, एक जूनियर आर्टिस्ट और एक एम्बिशियस आर्टिस्ट के लाइफ में अप और डाउन को दिखाया गया है। ये आर्टिस्ट  ड्रीम सिटी मुंबई में अपने अरमानों को पूरा करने लिए एक साथ अपनी अपनी अंधी दौड़ शुरू करते हैं।

Advertisment

इस डेट को रिलीज होगी ‘टीकू वेड्स शेरू’

इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन ने ‘हां’ क्यों किया, इस पर वे कहते हैं, “टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) एक कॉमेडी-ड्रामा है जो रियल लाइफ के स्ट्रगल के तत्वों को बुनता है, जिसमें के एक अनोखी प्रेम कहानी है। टीकू और शेरू, बहुत अलग पर्सनैलिटी हैं, लेकिन दोनों का सपना एक ही है। शेरू के बारे में मुझे जो बात उत्साहित करती है, वह यह है कि फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के इच्छुक व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए, वह भरोसेमंद है, अपनी खुद की अतरंगी इमेज लेकर आता है, और एक लवली कैरेक्टर के रूप में खड़ा होता है।”

यह फिल्म 23 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इमरजेंसी -बतौर निर्देशक कंगना रनौत की पहली फिल्म

यदि कंगना रनौत की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो वह एक पीरियड फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency Movie) में नजर आएंगी, जिसमें वह दिवंगत भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। 'इमरजेंसी' मूवी (Emergency Movie) कंगना द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशक नायर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

चंद्रमुखी 2 में कंगना बनी है क्लासिकल डांसर

इसके साथ ही कंगना 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) में भी नजर आएंगी। यह फिल्म पी. वासु द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' की अगली कड़ी है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य किरदार हैं।

'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) में कंगना ने एक राजा के दरबार में एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी सुंदरता के साथ-साथ बेजोड़ नृत्य-कौशल के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें:

Baloda Bazar News: पुलिस ने चलाया शहर में नशा मुक्ति अभियान, 15 दिन लोगों को करेंगी जागरूक

Advertisment

Ambikapur News: आदिवासी लड़की से निकाह का एफिडेविट बनवाने वाले मामले में बड़ा खुलासा

International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में करेंगे योगाभ्यास

MP News: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सुविधाएं

Bihar Heat Stroke: भीषण लू की चपेट में प्रदेश, हीट वेव ने 24 घंटे में ली 11 लोगों की जान

कंगना रनौत की शादी, टीकू वेड्स शेरू, टीकू वेड्स शेरू रिलीज डेट, Tiku Weds Sheru, Tiku Weds Sheru Release Date

kangana ranaut Kangana Ranaut news in Hindi Tiku weds Sheru Tiku Weds Sheru Release Date is kangana ranaut marrying kangana ranaut marriage kangana ranaut marriage rumour कंगना रनौत की शादी टीकू वेड्स शेरू रिलीज डेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें