Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अब 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। बताते चलेें फिल्म को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध चल रहा था। अब सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद फिल्म रिलीज होने को लेकर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय 2 सितंबर को एक सिख संगठन की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। यह फैसला कंगना रनौत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई विवादित सीन हटाने के लिए कहा है। इसके बाद ही उसे प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' फिलहाल टली, सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट#KanganaRanaut #Emergency #CensorBoard #movie #CERTIFICATE pic.twitter.com/vzdbZxWwsv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 1, 2024
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कल सुनवाई
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय 2 सितंबर को एक सिख संगठन की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। सिख संगठन का आरोप है कि फिल्म में कुछ दृश्य और सामग्री हैं जो सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं। याचिकाकर्ता के वकील एन.एस. रूपराह ने बताया कि जबलपुर सिख संगत ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि यह याचिका 2 सितंबर को खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
कंगना बोलीं दिखाएं तो दिखाएं क्या
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
कंगना रनौत ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि उनकी फिल्म “इमरजेंसी” को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनके और सेंसर बोर्ड को धमकी दी है, और उन पर दबाव है कि वे फिल्म में इंदिरा गांधी की मौत, जरनैल सिंह भिंडरावाले और पंजाब दंगों के दृश्य न दिखाएं। कंगना ने कहा कि वे इन धमकियों से नहीं डरेंगी और अपनी आवाज नहीं दबने देंगी।