Advertisment

Kangana Ranaut bold photos: कंगना रनौत ने दिखाया किलर लुक, फैंस बोले- उर्फी जावेद को पीछे छोड़ोगी क्या

author-image
Bansal News
Kangana Ranaut bold photos: कंगना रनौत ने दिखाया किलर लुक, फैंस बोले- उर्फी जावेद को पीछे छोड़ोगी क्या

Kangana Ranaut bold photos: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अब हाल ही में कंगना से सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर खलबली मचा दी है। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने उन लोगों पर करारा वार किया है जो महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करते हैं। वहीं कंगना के इस किलर लुक को देख फैंसस का मानना है कि शायद वो भी उर्फी जावेद की राह पर चल पड़ी है।

Advertisment

publive-image

गौरतलब है कि सोशल मीडिया सेंशेसन उर्फी जावेद रोज नए-नए कपड़े इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती है। जिसके लिए वो कभी-कभी ट्रोल भी हो जाती है। वहीं कुछ दिन पहले धाकड़ क्वीन कंगना रनौत ने भी एक अपना बोल्ड फोटो तस्वीर की थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर शुरू कर दिया। फिर क्या था उनको जवाब देने के लिए कंगना ने न्यूड ब्रालेट टॉप की तस्वीरें शेयर किए। इस दौरान कंगना ने कहा, 'सिर्फ इस तथ्य पर जोर दे रही हूं कि एक महिला क्या पहनती है या क्या पहनना भूलती है... ये पूरी तरह से उनकी च्वाइस है। इससे आपका कोई लेना-देना नही हैं।' अदाकारा कंगना रनौत ने इशारों-इशारों में चुटकी लेते हुए अगली तस्वीर शेयर कर कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अपना पक्ष रख दिया है. मैं अब दफ्तर जा रही हूं। बाय।'

publive-image

बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर व्यस्त हैं, जो कि अगले साल 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।

Bollywood news Entertainment News kangana ranaut latest news Kangana Ranaut Photos kangana ranaut dhaakad धाकड़ Bollywood Gossips Kangana Ranaut bold photos Kangana Ranaut in news Kangana Ranaut news कंगना रनौत kangana ranaut upcoming movies Urfi Javed bod photos Urfi Javed bold Urfi Javed braless Urfi Javed hot Urfi Javed nude look Urfi Javedsemi nude Kangana Ranaut in news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें