Advertisment

Kangana Ranaut and Chirag Paswan: चिराग का कंगना को इशारा फिर ऐसे मिले गले, जानें क्या है दोनो का पुराना नाता

Kangana Ranaut and Chirag Paswan: अभिनेत्री कंगना रणौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाने के बाद राजनीति की तरफ बढ़ गई हैं।

author-image
Aman jain
Kangana Ranaut and Chirag Paswan: चिराग का कंगना को इशारा फिर ऐसे मिले गले, जानें क्या है दोनो का पुराना नाता

Kangana Ranaut and Chirag Paswan: अभिनेत्री कंगना रणौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाने के बाद राजनीति की तरफ बढ़ गई हैं।

Advertisment

भाजपा ने कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव में उतारा था चुनाव में जीत हासिल कर कंगना मंडी की सांसद बन गई हैं।

हाल ही में कंगना रणौत से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसद परिसर में मुलाकात की है। दोनों सितारे इससे पहले एक फिल्म में भी साथ काम कर चुके हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1799029031825764746

चिराग पासवान ने किया था कंगना के साथ डेब्यू

कंगना रणौत और चिराग पासवान ने फिल्म 'मिले ना मिले हम' में साथ में स्क्रीन शेयर की थी। यह चिराग पासवान की डेब्‍यू फिल्‍म थी।

Advertisment

तनवीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 4 नवंबर 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कंगना और चिराग फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई दिए थे।

'मिले ना मिले हम' में चिराग पासवान ने चिराग मेहरा और कंगना रणौत ने अनिष्का श्रीवास्तव की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के एक गाने 'कट्टो गिलहरी' को लोगों ने खूब पसंद किया था।

इस गाने में श्वेता तिवारी ने आइटम नंबर करती हुई नजर आई थीं।

publive-image

फिल्‍म नहीं हुई हिट तो बढ़ाए राजनीति में कदम

चिराग पासवान की कंगना के साथ डेब्‍यू फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 77 लाख रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद चिराग पासवान ने राजनीति की ओर अपने कदम बढ़ा लिए।

Advertisment

वहीं, कंगना ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए रखे और 'तनु वेड्स मनु', 'तेजस', 'क्वीन' और 'मणिकर्णिका' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वहीं, अब कंगना भी राजनीति में एक्टिव हो गई हैं और पहली बार सांसद बन गई हैं।

publive-image

पुराने कोस्टार चिराग पासवान से मिलीं कंगना

पीटीआई के हवाले से सामने आए वीडियो में NDA के संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज दे रहे थे तभी कंगना रणौत वहां से गुजरती दिखाई देती हैं फिर चिराग कंगना को आवाज देकर रोकते और गले मिलते देखे जा सकते हैं फिर चिराग उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देते हैं।

publive-image

केंद्रीय मंत्री रह चुके स्वर्गीय राम विलास पासवान के बेटे, चिराग की पार्टी एनडीए का हिस्सा है। वो भी संसदीय दल की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

Advertisment

 यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut Slapped: थप्पड़ कांड के बाद बोलीं कंगना, मेरे गाल पर हिट किया गया, पंजाब को लेकर कही ये बात

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें