Advertisment

Kangana Ranaut: मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुईं एक्ट्रेस, सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने का है आरोप

Kangana Ranaut: मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुईं एक्ट्रेस, सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने का है आरोप Kangana Ranaut: Actress appeared before Mumbai Police, accused of hurting the sentiments of Sikh community

author-image
Bansal News
Kangana Ranaut: देश की आजादी पर टिप्पणी को लेकर एक्ट्रेस की चौतरफा आलोचना, शिकायत दर्ज, पुतले फूंके गए..

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किसानों के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुईं। अभिनेत्री के वकील ने यह जानकारी दी। कंगना ने किसानों के आंदोलन को कथित तौर पर एक अलगाववादी समूह से जोड़ा था। कंगना सुबह करीब 11 बजे खार थाने पहुंचीं। एक सिख संगठन की शिकायत के बाद पिछले महीने खार थाने में कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Advertisment

कंगना के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने बताया कि अभिनेत्री मामले में अपना बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं। पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। कंगना के वकील ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि वह 22 दिसंबर को खार पुलिस के समक्ष पेश होंगी। बुधवार को उनके वकील ने पेश होने के लिए दूसरी तारीख दिये जाने का अनुरोध किया था। मुंबई पुलिस ने इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि वह 25 जनवरी, 2022 तक कंगना को उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार नहीं करेगी, जिसमें किसानों के विरोध प्रदर्शन को कथित तौर पर एक अलगाववादी समूह से जोड़ा गया था।

उच्च न्यायालय ने कहा था कि इस मुद्दे में कंगना की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का बड़ा सवाल शामिल है और अदालत को उन्हें कुछ अंतरिम राहत देनी होगी। इसके बाद ही पुलिस ने यह बयान दिया था। कंगना ने इस महीने की शुरुआत में उच्च न्यायालय का रुख किया था और अपने खिलाफ खार थाने में दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया था।

अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी एक सिख निकाय के कुछ सदस्यों की शिकायत के बाद दर्ज की गई, जिसमें दावा किया गया है कि कंगना ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दिल्ली की सीमाओं पर हुए किसानों के आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन के रूप में पेश किया। पुलिस ने कंगना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisment
Farmers protest kangana ranaut Kangana Ranaut News kangana ranaut latest news Actress Kangana Ranaut kangana controversy kangana ranaut controversy kangana ranaut interview kangana ranaut latest kangana ranaut movies kangana ranaut on farmers kangana ranaut roast kangana ranaut songs Kangana Ranaut Twitter kangana ranaut troll kangana on farmers protest kangana ranaut instagram kangana ranaut khalistani remark kangana ranaut new video kangana ranaut lands in trouble kangana ranaut on farm laws repeal kangana ranaut on mahatma gandhi kangana ranaut stirs row over khalistani ranaut kangana ranaut controversial statement kangana ranaut on farmers protest kangana farmers protest kangana ranaut angry on farmers kangana ranaut case kangana ranaut funny video kangana ranaut kapil sharma show kangana ranaut latest statement on farmers kangana ranaut memes kangana ranaut new controversy kangana ranaut on gandhi kangana ranaut on sikh community kangana ranaut tweet on farmers kangana tweet on farmers protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें