Advertisment

उद्धव पर कंगना का हमला, कहा-आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा

author-image
Pooja Singh
उद्धव पर कंगना का हमला, कहा-आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा

मुंबई: शिवसेना के साथ जारी विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna ranaut)ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Cm Uddhav Thackeray) पर हमला बोला है। कंगना एक वीडियो जारी कर बोला कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा।

Advertisment

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303636961131782147

Y श्रेणी सुरक्षा के बीच पहुंची मुंबई

कंगना रनौत तमाम धमकियों के बाद आज Y श्रेणी सुरक्षा के बीच खार स्थित अपने घर पहुंच गई। घर पहुंचते ही कंगना ने एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट से अपना वीडियो पोस्ट कर उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा है जो किया ठीक किया, ये वक्त का पहिया है घूमता रहता है। सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता है। इसके आगे उन्होंने कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।

दरअसल, कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी (BMC) ने आज उनके बांद्रा (Bandra) स्थित बंगले को अवैध निर्माण बताते हुए गिरा दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट (high Court) में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई (BMC Action) पर रोक लगा दी है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें