Advertisment

kane williamson retirement:टी 20 विश्व कप 2026 से पहले केन विलियमसन ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान ।

author-image
Bansal news

न्यूजीलैंड के शांत और भरोसेमंद कप्तान केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 35 साल के विलियमसन ने कहा कि वे अब परिवार को ज़्यादा समय देना चाहते हैं और दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ ‘कैज़ुअल कॉन्ट्रैक्ट’ साइन किया है, जिसके तहत वे अपनी उपलब्धता खुद तय करेंगे। विलियमसन ने अपने टी20 करियर में 93 मैच खेले, 2575 रन बनाए और 18 हाफ सेंचुरी लगाईं। उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि अब समय है नई प्रतिभाओं को मौका देने का। उनके इस फैसले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी नहीं, बल्कि सच्चे लीडर हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें