Advertisment

Kandahar Release Date: 16 जून से यहां प्रसारित होगी हॉलीवुड एक्शन फिल्म, मिलेगा एक्शन पैक्ड डिजिटल कंटेंट

जेरार्ड बटलर और अली फजल अभिनीत हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘कंधार’ 16 जून से प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी।

author-image
Bansal News
Kandahar Release Date: 16 जून से यहां प्रसारित होगी हॉलीवुड एक्शन फिल्म, मिलेगा एक्शन पैक्ड डिजिटल कंटेंट

मुंबई। Kandahar Release Date जेरार्ड बटलर (Gerard Butler)और अली फजल (Ali Fazal) अभिनीत हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘कंधार’ 16 जून से प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच की ओर से यह जानकारी दी गई। रिक रोमन वॉ द्वारा निर्देशित यह फिल्म मई में अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अली फजल का किरदार काहिल का और बटलर ने टॉम हैरिस की भूमिका अदा की है।

Advertisment

एक्टर अली फजल ने कही बात

फजल ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘कंधार’ का प्राइम वीडियो पर प्रसारित होना मेरे लिए घर आने जैसा है। जेरार्ड बटलर और पूरी टीम के साथ शूटिंग करने का अनुभव मेरे लिए वास्तव में बेहतरीन रहा।’’ भारत में प्राइम वीडियो के ‘कंटेंट लाइसेंसिंग’ निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा कि वे हॉलीवुड फिल्म को इस मंच पर प्रसारित करने को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से मंच पर स्थानीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा की उपलब्ध मनोरंजन सामग्री के विकल्पों में इजाफा होगा।

देखने को मिलेगा एक्शन पैक्ड डिजिटल कंटेंट

जेरार्ड की बेहतरीन अदाकारी और वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से अली को मिले प्यार के कारण भारतीय दर्शक इसकी ओर अधिक आकर्षित होंगे।’’ ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

Amazon Prime OTT ali fazal Gerard Butler Kandahar Release Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें