Advertisment

Kanchanjunga Express Accident: बड़ा झटका! ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने के पहले यहां कर लें चेक

Kanchanjunga Express Accident: बड़ा झटका! ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने के पहले यहां कर लें चेक kanchanjunga-express-train-accident-west-bengal-railway-cancel-divert-many-trains-see-full-list-here in hindi pds

author-image
Preeti Dwivedi
Kanchanjunga Express Accident: बड़ा झटका! ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने के पहले यहां कर लें चेक

Kanchanjunga Express Accident Train Cancel 18-19 June 2024: अगर आप रेलवे से कहीं सफर करने वाले हैं और आपने पहले से रिजर्वेशन करा लिया है तो आपको बता दें बीते दिन 17 जून को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर से हुए हादसे के बाद बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) कर दिया गया है। यदि आपका भी आने वाले दिनों में रिजर्वेशन हैं तो घर से निकलने के पहले यहां अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें।

Advertisment

ट्रेनें कैंसिल, रूट डायवर्ट

आपको बता दें जलपाईगुड़ी में हुए इस ट्रेन हादसे Kanchanjunga Express Accident के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया हैं तो कुछ ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं।

ये ट्रेनें हैं कैंसिल (Cancel Train) 

ट्रेन नंबर 05797, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल, 17 और 18 जून को रद्द।

ट्रेन नंबर 05796, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून को रद्द।

Advertisment

ट्रेन नंबर 05798, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून को रद्द।

ट्रेन नंबर 15709, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून को रद्द।

ट्रेन नंबर 15710, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून को रद्द।

इन गाड़ियों को किया गया डायवर्ट

भारतीय रेलवे द्वारा पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के रुट्स भी बदल दिए गए हैं। जिसमें कुल आठ ट्रेनें शामिल हैं।

नए रूट्स के अनुसार ये न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबारी रोड से होते हुए जाएगी।

Advertisment

ट्रेन नंबर 12346, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12510, गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22302, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22504, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15962, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 13148, बामन हाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15930, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस

सोमवार को हुआ था हादसा

आपको बता दें पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद इस हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है।

तो वहीं करीब 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसमें दुर्घटना स्थल पर आपदा प्रबंधन टीमों द्वारा बचाव कार्य जारी है।

यहां प्रभावित डिब्बों को मुख्य ट्रेन से अलग कर लिया गया है। तो वहीं अप्रभावित डिब्बों के साथ ट्रेन को उसके गंतव्य सियालदाह रवाना कर दिया गया है।

Advertisment

इसी के साथ बगल की रेल पटरी से मलबा हटाने का काम भी जारी है। रेल अधिकारियों का कहना है कि पटरी को साफ करने के बाद इस मार्ग पर जल्द ही यातायात बहाल किया जाएगा।

दो दिन के लिए ट्रेनें रहेंगी रद्द

आपको बता दें इस ट्रेन हादसे के बाद पांच ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जिसमें 18 से 19 जून 2024 तक के लिए इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

अगर आप भी अगले दो दिनों में सफर करने की सोच रहे हैं। तो इसके लिए आप पहले ही भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट Enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर स्टेटस चेक कर लें।

NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —

भारतीय रेल की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर जाकर आप सभी 19 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) चेक कर सकते हैं।

https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ साइड पर जाकर क्लिक करें।

इस लिंक पर जाने के बाद आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।

वहां कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक कर सकते हैं।

नोट: आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/14 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें