मुंबई। टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और उन्होंने कहा है कि वह पार्टी नेताओं राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाद्रा के मार्गदर्शन में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। पंजाबी, ”बनूं मैं तेरी दुल्हन”, ”मर्यादा” और ”शक्ति” जैसे टीवी शो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। बुधवार को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हुईं। पंजाबी (42) ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर जगताप और राजनीतिक कार्यकर्ता-स्तंभकार तहसीन पूनावाला को टैग करते हुए समारोह की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने लिखा, ”मेरे नये सफर की सुंदर शुरुआत! इतनी गर्मजोशी से स्वागत के लिए भाई जगताप और तहसीन पूनावाला का बहुत-बहुत धन्यवाद। राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं।” पूनावाला ने भी कांग्रेस में अभिनेत्री का स्वागत किया और लिखा कि उन्हें विश्वास है कि पंजाबी ”लोगों की बेहतर सेवा” करेंगी। पंजाबी 2013 में रियलिटी शो ”बिग बॉस” में एक प्रतियोगी के रूप में भी दिखाई दी थीं।
Many Congratulations @iamkamyapunjabi For new innings. It’s high time to take the responsibility & contribute for society.I know Your efforts & hardwork will definitely give new directions to the social,economical & educational problems. @BhaiJagtap1 @SurajThakurINC @Charanssapra pic.twitter.com/o43XlWW7ph
— Sufiyan Ahmed (@Sufiyan_INC001) October 28, 2021